इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत बस कुछ दिनों में होने वाली है। हर सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट प्रशंसकों को खूब धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा। चौके-छक्‍कों की जमकर बरसात होगी। तो आइए जानें आईपीएल इतिहास में किन 5 बल्‍लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के...


1. क्रिस गेलटी-20 क्रिकेट की बात हो, तो यहां सिर्फ एक खिलाड़ी की बादशाहत चलती है वो हैं सिक्सर किंग क्रिस गेल। गेल कितनी आसानी से गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते हैं यह बात सभी जानते हैं। आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 101 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 265 छक्के दर्ज हैं। इस दौरान इस कैरेबियाई खिलाड़ी के बल्ले से 5 शतक और 21 अर्धशतक निकले।3. रोहित शर्मा


हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 159 मैच खेलकर 4207 रन बनाए। इसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 172 छक्के भी दर्ज हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है।5. विराट कोहली

विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली इस बार कुछ जादू दिखाएंगे और अपनी टीम को फाइनल जितवाएंगे। आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। विराट के आईपीएल करियर की बात करें तो उनके नाम 149 मैचों में 37.44 की औसत से 4418 रन दर्ज हैं। वहीं विराट के बल्ले से अब तक 4 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान विराट ने 160 छक्के लगाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari