इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 11वां सीजन अप्रैल के पहले सप्‍ताह से शुरु हो रहा है। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों मे काफी एक्‍साइटमेंट है। सभी अपने फेवरेट खिलाड़ियों से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद करेंगे। मगर आपको पता है आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल में जब भी खेला उसकी टीम बदल गई।


एरोन फिंच को मिली 7वीं टीमऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज एरोन फिंच को आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में सात अलग-अलग टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिंच ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2010 से रॉजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। इसके बाद साल बदलते गए और उनकी जर्सी का रंग भी बदला। कभी इस टीम में तो कभी दूसरी टीम में। 2018 में भी उनको नई टीम मिल गई। इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। फिंच का ऐसा है आईपीएल करियर
एरोन फिंच से जितनी उम्मीद की जाती है, वैसा प्रदर्शन आईपीएल में देखने को नहीं मिलता। फिंच बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। मगर इसे कभी बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक कुल 65 मैच खेले हैं जिसमें 27.65 की औसत से 1604 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले। हालांकि वह कभी शतक नहीं लगा पाए। फिंच का हाईएस्ट स्कोर 88 रन है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari