इस साल का आईपीएल कुछ खास होने वाला है। हर टीम में नए-नए चेहरे देखने को मिलेंगे। वहीं नियमों में भी कुछ बदलाव हुए हैं। आइए पढें पूरी खबर...


आईपीएल में होगा डीआरएस का इस्तेमालभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 11वें सीजन में डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का प्रयोग करने के लिए मंजूरी दे दी है। अब आईपीएल के इस सीजन में पहली बार खिलाड़ी डिसीजन रिव्यू ले सकते हैं। इससे पहले बोर्ड इस रिव्यू सिस्टम के प्रयोग को लेकर कतराती थी। बोर्ड का मानना था कि ये फुलप्रूफ नहीं है लेकिन ज्यादातर मैचों पर इस रिव्यू का फैसला सही साबित हुआ है। जिस दौरान अब बोर्ड ने आईपीएल में भी इसे लागू कर दिया है।7 अप्रैल से शुरु होगी जंग
आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से 31 मई तक खेला जाएगा जिसमें दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। आईपीएल पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बन चुका है और इसमें उच्च स्तर के कोच और खिलाड़ी शिरकत करते हैं ऐसे में बीसीसीआई का ये कदम सराहनीय होगा। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि भारतीय अंपायर इसको लेकर कितने सहज रहते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari