आईपीएल का 11वां दिन शुरु हुए करीब 15 दिन हो गए हैं। सभी टीमों ने चार-चार मैच खेल लिए। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसा ही एक गेंदबाज है राजस्‍थान रॉयल्‍स का जो अभी तक का सबसे कंजूस गेंदबाज साबित हुआ।


आईपीएल 11 में छाया 24 साल का यह गेंदबाज


माना जाता है कि आईपीएल सिर्फ बल्लेबाजों को फेवर करता है। यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं मगर इनके बीच कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो अपनी जादुई गेंदबाजी से कमाल कर जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम में ऐसा ही एक होनहार गेंदबाज है जो अभी तक सभी बल्लेबाजों के लिए अनसुलझी पहेली बना है। नाम है श्रेयस गोपाल। 24 साल के स्पिन गेंदबाज श्रेयस ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। एक वक्त लग रहा था कि सीएसके की टीम 225-230 का स्कोर खड़ा कर देगी। मगर श्रेयस ने ऐन वक्त पर तीन विकेट चटकाकर चेन्नई एक्सप्रेस की रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी। श्रेयस ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने पहले खतरनाक साबित हो रहे सुरेश रैना को आउट किया, उसके बाद अनुभवी एमएस धोनी को पवेलियन की राह दिखा दी। यही नहीं सैम बिलिंग्स भी गोपाल का ही शिकार बने। साबित हुआ सबसे कंजूस बॉलर

श्रेयस की गेंदबाजी की खासियत है कि वह न सिर्फ विकेट निकालते हैं, बल्िक रनों पर अंकुश भी लगाते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह अभी तक सबसे कंजूस गेंदबाज साबित हुए हैं। श्रेयस ने फिलहाल 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 14 ओवर फेंककर सिर्फ 83 रन दिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.92 रहा। श्रेयस के खाते में 5 विकेट भी दर्ज हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बेस्ट इकोनॉमी वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। भुवी को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है मगर श्रेयस की इकोनॉमी के आगे वह भी फेल हो गए। भुवी की इस आईपीएल में इकोनॉमी 6.75 है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari