आईपीएल 11 को शुरु हुए बीस दिन हो गए हैं। अभी तक कुल 25 मैच खेले जा चुके जिसमें कई रिकॉर्ड बने और टूटे। ऐसा ही एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया है सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा।


हैदराबाद पहुंची दूसरे नंबर परआइपीएल 2018 का 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग इस मैच में हैदराबाद की जीत की उम्मीद कम थी लेकिन एक बार फिर से इस टीम के गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सब देखते रह गए। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत टीम पर 13 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे साथ ही इतने ही अंक के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर आ गई। दोनों ही टीमों के 10 अंक हैं लेकिन दशमलव गणना के आधार पर हैदराबाद पंजाब से आगे है।सनराइजर्स की ताकत है इनकी गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद अपने ज्यादातर मैच धारदार गेंदबाजी के बलबूते जीतती है। इस सीजन टीम में कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार जहां पिछले साल पर्पल कैप होल्डर रहे थे वह हैदराबाद की शान हैं। हालांकि आईपीएल 11 में भुवी चोट से परेशान हैं उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। खैर भुवी की गैरमौजूदगी में युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे। राशिद के नाम 7 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं। वहीं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करना शुरु कर दिया। सिद्धार्थ के खाते में भी 7 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari