आईपीएल 2018 का पांचवां मैच मंगलवार को चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेला गया था। मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने खिलाड़ियों पर जूता फेंका था। दरअसल वो इस मैच का विरोध कर रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर चेन्‍नई में होने वाले आईपीएल 11 के सभी मैच अन्‍य शहरों में शिफ्ट करेगा।


इन 4 शहरों में किसी एक में होगा मैचकानपुर/नई दिल्ली। आईपीएल 2018 में चेन्नई में जितने मैच होने थे, उन्हें अब दूसरे शहरों में कराया जाएगा। कावेरी विवाद को लेकर तमिलनाडु में चल रहे बवाल को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) विनोद रॉय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, कि कावेरी जल विवाद काफी बड़ा रूप ले चुका है। ऐसे में हम चेन्नई में होने वाले सभी मैचों को शिफ्ट कर रहे हैं। बीसीसीआई ने पहले ही 4 शहरों की लिस्ट तैयार कर ली है इसमें विशाखापत्तनम, त्रिवेंद्रम, पुणे और राजकोट हैं। इनमें से किसी एक जगह मैचों को स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि रॉय ने आगे यह भी बताया कि, उन्होंने इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी को दे दी है। वे मौजूदा स्थिति को समझते हुए अंतिम फैसला लेंगे।


(कावेरी विवाद के चलते आईपीएल का भारी विरोध हुआ। मैच टिकटों को जलाते प्रदर्शनकारी)यह है मामला

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर दोनों राज्यों में तनातनी मची हुई है। करीब एक हफ्ते से कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर प्रदर्शन कर रहे तमिल संगठनों ने मंगलवार को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी और इसी के चलते मैच से पहले और मैच के दौरान काफी बवाल भी हुआ था। यहां तक की खिलाड़ियो पर जूता तक फेंका गया था। (मैदान के चप्पे-चप्पे की निगरानी करता डॉग स्क्वॉयड)जडेजा और डु प्लेसिस पर फेंका जूताएमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबले के दौरान पुलिस ने रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस पर जूता फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना नाइटराइडर्स की पारी के आठवें ओवर के दौरान घटी थी। दर्शकों के बीच से लांगऑन पर फील्डिंग कर रहे जडेजा की ओर जूता उछाला गया जो उनसे दूर गिरा। उसी जगह बाउंड्री के पास डु प्लेसिस और लुंगी नगीदी भी टहल रहे थे। पुलिस ने जूता उछालने वाले दोनों शख्स की पहचान तमिलनाडु के प्रदर्शनकारी ग्रुप के सदस्यों के रूप में की है।(एजेंसी इनपुट सहित)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari