बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर की अब आईपीएल कप्‍तानी भी चली गई। वार्नर ने खुद ही सनराइजर्स हैदराबाद की कप्‍तानी छोड़ दी है। वहीं स्‍मिथ पहले ही राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे चुके हैं। आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब सभी 8 टीमों के कप्‍तान भारतीय होंगे।


स्मिथ-वार्नर दोनों की गई कप्तानीबॉल टैंपरिंग मामले में फंसने के बाद डेविड वॉर्नर ने आइपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। वॉर्नर से पहले बॉल टैंपरिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वॉर्नर से अपनी टीम की कप्तानी वापस ले सकती है, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वॉर्नर ने खुद ही हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। इसकी खबर खुद हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट कर दी।तो पहली बार सभी टीमों के कप्तान भारतीय होंगे


हालांकि स्िमथ की जगह राजस्थान ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना दिया है। मगर सनराइजर्स की कमान कौन संभालेगा, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। चर्चा है कि फ्रेंचाइजी भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कमान सौंप सकती है। अगर ऐसा होता है आईपीएल के 10 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब सभी आठ टीमों के कप्तान भारतीय होंगे।ये हैं आईपीएल 2018 के कप्तान :चेन्नई सुपर किंग्स      - एमएस धोनीदिल्ली डेयरडेविल्स       - गौतम गंभीरकिंग्स इलेवन पंजाब     - रविचंद्रन अश्विन

कोलकाता नाइट राइडर्स   - दिनेश कार्तिकमुंबई इंडियंस           - रोहित शर्माराजस्थान रॉयल्स        - अजिंक्य रहाणेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर    - विराट कोहलीसनराइजर्स हैदराबाद      - शिखर धवन (संभावित)वॉर्नर की कप्तानी में चमकी हैदराबाद की किस्मतवॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार आइपीएल का खिताब जीता था. पिछले साल भी इस टीम ने वॉर्नर के नेतृत्व में आइपीएल का फाइनल खेला था, हालांकि फाइनल में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था और मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारकर तीसरी बार आइपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari