आईपीएल 2018 में शुक्रवार को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्‍ली ने केकेआर को 55 रन से करारी हार दी।


दिल्ली की जबर्दस्त वापसीनई दिल्ली, जेएनएन। आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोलकाता को जीत के लिए 220 रन बनाने थे लेकिन केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना पाई और उसे 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस की कप्तानी रंग लाई


गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में दी गई। आईपीएल में पहली बार दिल्ली की कप्तानी करने वाले अय्यर ने टीम को अपने घरेलू मैदान पर बड़ी जीत दिलाई। श्रेयस ने ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित भी किया। वो आईपीएल में डेब्यू कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस मैच में जीत के बाद दिल्ली के चार अंक हो गए और वो अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच गया। वहीं कोलकाता 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। फ्लॉप रहे कोलकाता के बल्लेबाज

दिल्ली के खिलाफ कोलकाता का पहला विकेट क्रिस लीन के तौर पर गिरा। लीन को मैक्सवेल ने 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 9 गेंदों पर तूफानी 26 रन बनाने वाले सुनील नरेन को ट्रेंट बोल्ट ने चलता किया। नरेन का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका। बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार रॉबिन उथप्पा को बनाया। उथप्पा एक रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट हुए। नितिश राणा को आवेश खान ने 8 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। उन्हें अमित मिश्रा की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने कैच लेकर आउट किया। शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर 37 रन की पारी खेलकर ब्रावो को साथ टीम के स्कोर को तेजी दी लेकिन वो रन आउट हो गए। अमित मिश्रा ने शिवम मावी को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। आवेश खान ने आंद्रे रसेल को 44 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पीयूष चावला दो रन बनाकर आउट हुए। मिचेल जॉनसन 12 और कुलदीप यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल, आवेश खान और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari