आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक छह मैच खेले गए जिसमें कई रिकॉर्ड बने और टूटे। मगर आईपीएल इतिहास में कुछ पांच रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्‍हें तोड़ पाना नामुमकिन तो नहीं मगर मुश्‍किल जरूर है। क्रिकेट फैंस कई सालों से इन रिकॉर्ड्स के टूटने का इंतजार कर रहे हैं....


एक मैच में सबसे ज्यादा कैच भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन कोलकता नाइट राइडर्स के साथ मैच खेल रहे थे। इस दौरान सचिन ने एक ही पारी में रिद्धिमान साहा, अजित अगरकर, सलमान बट और शोएब अख्तर के कैच पकड़े थे। हालांकि उसके बाद कई और खिलाड़ियों ने चार-चार कैच पकड़े हैं मगर उसके आगे कोई नहीं निकल पाया।एक मैच में सबसे कम रन


आईपीएल 2008 में कोलकता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने मिलकर 135 रन बनाए थे। आईपीएल के पिछले 10 सालों के इतिहास में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। इस दौरान कोलकता महज 67 रनों पर आल-आउट हुई। वहीं 68 रनों का आसान लक्ष्य मुंबई ने 5.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल किया था।सबसे लंबा छक्का

आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल के नाम है। मोर्कल ने यह कारनामा आईपीएल के पहले ही सीजन में किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मोर्कल ने प्रज्ञान ओझा की गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari