आईपीएल 2018 में अभी तक सबसे सफल टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब रही। वहीं अंक तालिका में सबसे निचला स्‍थान दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का है। दिल्‍ली को लगातार तीन हार मिली है ऐसे में उनके कप्‍तान का मनोबल टूट गया। हार से निराश गौतम गंभीर ने कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दे दिया।


दबाव नहीं झेल पाए गौतम गंभीरनई दिल्ली, प्रेट्र। आईपीएल 2018 को लगभग 18 दिन बीत चुके हैं। अभी तक इस सीजन की सबसे सफल टीम किंग्स इलेवन पंजाब रही। वहीं अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम है। दिल्ली ने अपने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले 3 मुकाबले तो दिल्ली ने हारे हैं। इस हार से निराश दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। गंभीर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि, 'शायद मैं चीजों को जल्द से जल्द बदलना चाहता था मगर इसका परिणाम विपरीत निकला। मैं दबाव नहीं झेल पाया। बतौर कप्तान मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं।' गंभीर के साथ दिल्ली के कोख् रिकी पोंटिंग और फ्रेंचाइजी सीईओ हेमंत दुआ भी मौजूद थे।लगातार फ्लॉप हो रहे गंभीर
मौजूदा आईपीएल सीजन में गौतम गंभीर न सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हो रहे। गंभीर ने 6 मैच खेलकर सिर्फ 85 रन बनाए, इसमें एक 55 रन की पारी को छोड़ दें तो बाकि मैचों में वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड उनका काफी बेहतर है, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह चौथे नंबर पर हैं। गंभीर के नाम 4217 रन दर्ज हैं। यही नहीं आईपीएल के पिछले 10 साल के इतिहास में वह सर्वाधिक 36 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।काफी समय से हैं गर्दिश में तारे2011 वर्ल्डकप फाइनल में 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गौतम गंभीर का समय उसके बाद से ही खराब होने लगा था। गौती ने अपना आखिरी वनडे 2013 में खेला था वहीं टी-20 में उन्हें पिछले छह साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari