आईपीएल 2018 में अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस साल जो टीम सबसे सफल रही वो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स है। सीएसके के लगातार अच्‍छे प्रदर्शन की वजह कप्‍तान एमएस धोनी का बदला हुआ अंदाज है। मौजूदा आईपीएल सीजन में माही ऐसे बैटिंग कर रहे हैं जैसे वो करियर के शुरुआत में किया करते थे।


धोनी के इस साल बदले हैं तेवरकानपुर। दो साल आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। चेन्नई को मिल रही लगातार जीत का श्रेय धोनी को भी जाता है, न सिर्फ कप्तानी बल्िक बल्लेबाजी में भी धोनी का बदला हुआ अंदाज नजर आ रहा है। 36 साल के धोनी मौजूदा सीजन में बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसे वह शुरुआती करियर में किया करते थे। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के पास पॉवर-हिटिंग तो पहले से थी, मगर इस बार वह पिच पर ज्यादा देर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे हैं और खूब रन बना रहे।(फाइल फोटो : एपी)हर चौथी गेंद बाउंड्री पार
धोनी अमूमन बड़ी हिट आसानी से लगा देते हैं। मगर इस आईपीएल सीजन में वह बिना देर किए गेंद बाउंड्री लाइन पर पहुंचा रहे हैं। धोनी ने आईपीएल 11 में अभी तक कुल 194 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के मारे हैं। यानी कि औसतन चौथी गेंद को माही सीमा रेखा के पार पहुंचा रहे हैं। वहीं पिछले सीजन की बात करें तो माही को चौका या छक्का मारने के लिए तकरीबन 8 गेंदों का इंतजार करना पड़ता था।(फाइल फोटो : एपी)कोहली से सिर्फ 20 रन हैं पीछेहमेशा फिनिशर की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी कभी भी ऑरेंज कैप के दावेदार नहीं माने जाते थे। इसकी वजह थी कि माही आखिरी ओवरों में बैटिंग करने आते हैं, ऐसे में उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने को मिलती नहीं और वह ज्यादा रन नहीं बना पाते थे। मगर मौजूदा सीजन में रिकॉर्ड कुछ अलग कहता है। आईपीएल 11 में अभी तक खेले गए 33 मुकाबलों के बाद टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उसमें धोनी का नाम चौथे नंबर पर है। वह तीसरे नंबर पर स्थित विराट कोहली से सिर्फ 20 रन पीछे हैं। वहीं ऑरेंज कैप होल्डर अंबाती रायडू से माही 62 रन दूर हैं।सोर्स : iplt20.com(ये आंकड़े 3 मई 2018 तक के हैं)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari