आईपीएल 2018 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। वैसे तो यह मैच मुंबई के नाम रहा। मगर बैंगलोर के एक गेंदबाज ने शुरुआती ओवर में वो कारनामा कर दिया जो आईपीएल इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है।


मुंबई इंडियंस की सबसे खराब शुरुआतमंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर रोहित एंड कंपनी को मौजूदा सीजन की पहली जीत की दरकार थी। मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही थी। ऐसे में पूरा स्टेडियम नीले झंडों से रंगा था। हर कोई रोहित की टीम को चियर कर रहा था। खैर टॉस हुआ, मुंबई पहले बल्लेबाजी करने आई। टीम के रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी जगह सूर्य कुमार यादव को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी। एविन लुईस के साथ सूर्यकुमार पारी की शुरुआत करने मैदान में आए। उधर आरसीबी के कप्तान ने पहला ओवर फेंकने के लिए तेज गेंदबाज उमेश के हाथ में गेंद थमा दी। उमेश का इस आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।सात साल पहले भी हुआ था ऐसा
आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है, जब पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट गिरे हों। सात साल पहले 2011 में सबसे पहले यह कारनामा किया था तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने। प्रवीण ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के दो बल्लेबाजों को चलता किया था। प्रवीण ने श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को अपना शिकार बनाया था। इसके बावजूद सीएसके की टीम 188 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में पंजाब की टीम ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari