आईपीएल 2018 में पंजाब को हराकर राजस्‍थान की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें फिर जिंदा हो गईं। टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर की जीत में अहम भूमिका रहा। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि बटलर को इस साल नीलामी में अनकैप्‍ड खिलाड़ियों से भी कम पैसा मिला है।


एक जीत से जिंदा हुई राजस्थान रॉयल्सनई दिल्ली (जेएनएन)। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2018 का 40वां मैच खेला गया। इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे की टीम ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए पंजाब को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद राजस्थान के 8 अंक हो गए और वो छठे नंबर पर पहुंच गया वहीं पंजाब 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 159 का लक्ष्य मिला थे लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बना पाई।


लोकेश राहुल का अर्धशतक

राजस्थान के खिलाफ पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ एक रन पर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान अश्विन को गौतम ने खाता भी नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। करुण नायर को 3 रन पर जोफ्रा आर्चर ने जयदेव उनादकट के हाथों कैच करवा दिया। पहली बार टीम में जगह पाने वाले आकाशदीप नाथ को ईश सोढ़ी ने 9 रन पर कैच आउट करवा दिया। मनोज तिवारी को बेन स्टोक्स ने अपनी गेंद पर रहाणे के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 7 रन बनाए। अक्षर पटेल  9 रन बनाकर रन आउट हो गए। स्टॉयनिस 11 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर गौतम के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 11 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 70 गेंदों पर नाबाद 95 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एंड्रयू टे एक रन बनाकर नाबाद लौटे। जोस बटलर ने खेली 82 रन की पारी

राजस्थान की शुरुआत पंजाब की खिलाफ अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर एंड्रयू टे की गेंद पर आकाशदीप नाथ के हाथों कैच आउट हो गए। कृष्णप्पा गौतम को स्टॉयनिस ने अपना शिकार बनाया और 8 रन पर मनोज तिवारी के हाथों कैच करवा दिया। राजस्थान को तीसरा झटका संजू सैमसन के तौर पर लगा। उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। मुजीब की गेंद पर उनका कैच मनोज तिवारी ने लपका। मुजीब ने अपना दूसरा शिकार जोस बटलर को बनाया जिन्होंने 58 गेंदों पर 82 रन बनाए। मुजीब की गेंद पर लोकेश राहुल ने उन्हें स्टंप आउट किया। स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। बेन स्टोक्स 14 रन पर टे का शिकार बने। उनका कैच अश्विन ने पकड़ा। जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले ही टे की गेंद पर कैच आउट हो गए। जयदेव उनादकट शून्य पर कैच आउट हुए। लोमरोर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से एंड्रयू टे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान ने दो और स्टॉयनिस ने एक विकेट लिया।बटलर को खरीदा गया बस इतने मेंराजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे जोस बटलर को आईपीएल 2018 नीलामी में बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। फ्रेंचाइजी ने उन्हें सिर्फ 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि टीम में कृष्णप्पा गौतम (6.2 करोड़ रुपये) और जोफ्रा आर्चर (7.2 करोड़ रुपये)  की बोली बटलर से ज्यादा है।शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज गेंद फेंककर IPL में छाया ये गेंदबाज, तोड़ चुका है बल्लेबाज का हेलमेट
टेस्ट में कोहली की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, IPL में हैं जबर्दस्त फॉर्म जारी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari