आईपीएल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज जोस बटलर विरोधी टीमों के लिए सिर दर्द बने हैं। बटलर अकेले दम पर मैच का पासा पलट रहे। अपने इस शानदार खेल की बदौलत बटलर ने अब विराट को भी पीछे छोड़ दिया।


जबरदस्त फॉर्म में हैं जोस बटलरकानपुर। आईपीएल 2018 का आधे से ज्यादा सफर खत्म हो गया। इस दौरान बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला है। एक तरफ जहां 20 साल के ऋषभ पंत फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं तो वहीं इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर लगातार हॉफसेंचुरी जड़ते जा रहे। शुक्रवार को जयपुर में चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में जोस बटलर ने नाबाद 95 रन की पारी खेलकर राजस्थान को जीत दिलाई। बटलर का यह लगातार चौथा अर्धशतक है जिसमें दो बार वह जीत के हीरो रहे।विराट के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे


इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आईपीएल 2018 नीलामी में राजस्थान ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह मौजूदा सीजन में पैसा वसूल परफॉर्मेंस भी दे रहे। आईपीएल 11 में वह पिछले 4 मैचों में लगातार 4 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। इसी के साथ बटलर विराट कोहली के बराबर पहुंच गए। कोहली के नाम टी-20 क्रिकेट में लगातार चार हॉफसेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट ने दो बार यह कारनामा किया वो भी आईपीएल 2016 में। हालांकि अजिंक्य रहाणे भी 2013 में हुई चैंपियंस लीग में यह करिश्मा दोहरा चुके हैं।

एक और पारी टूट जाएगा सहवाग का रिकॉर्डआईपीएल इतिहास में लगातार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरू ने साल 2012 में लगातार 5 हॉफसेंचुरी जड़ी दीं। इस रिकॉर्ड को बने हुए छह साल हो गए। मगर कोई बल्लेबाज सहवाग के बराबर भी नहीं पहुंचा, हालांकि बटलर के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। आने वाले मैचों में बटलर अगर एक अर्धशतक और लगा देते हैं तो वह सहवाग की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर उनके बल्ले से एक और हॉफसेंचुरी निकल गई तो सहवाग का छह साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा।सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने किया है ऐसाटी-20 क्रिकेट में लगातार पांच अर्धशतक लगाने का कारनामा दुनिया के सिर्फ 3 बल्लेबाज कर पाए हैं। वीरेंद्र सहवाग के अलावा जिंबाब्वे के हैमिल्टन मसाक्जा ने 2012 में यह करिश्मा किया था। वहीं तीसरा बल्लेबाज पाकिस्तान का है। पीएसएल 2017 में लाहौर के लिए खेलते हुए कामरान अकमल ने लगातार 5 हॉफ सेंचुरी जड़ी थीं।सोर्स : iplt20.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari