आईपीएल 2018 का 13वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बीच खेला गया। केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्‍ली को 71 रन से करारी शिकस्‍त दी। दिल्‍ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।


5 ओवर पहले ही सिमट गई दिल्ली की टीमIPL 2018 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने थे और इस मुकाबले में कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 71 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 201 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 14.2 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। कोलकाता के स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 7 विकेट लिए। नितिश राणा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैक्सवेल ने खेली 47 रन की पारी
दूसरी पारी में दिल्ली का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया और ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ एक रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर स्टंप आउट हुए। जेसन को दिनेश कार्तिक ने स्टंप किया। श्रेयस अय्यर को आंद्रे रसेल ने अपनी गेंद पर नितिश राणा के हाथों कैच करवाया। श्रेयस भी चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के कप्तान गौतम गंभीर अपने पुरान घरेलू मैदान पर कोई जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रहे और 8 रन पर शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिषभ पंत ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए। कुलदीप यादव की गेंद पर उनका कैच पीयूष चावला ने पकड़ा। राहुल तेवतिया सिर्फ एक रन बनाकर टॉम कुरन की गेंद पर रसेल के हाथों कैच आउट हुए। मैक्सवेल ने अपना दम जरूर दिखाया  और 22 गेंदों पर 47 रन की अच्छी पारी भी खेली। मैक्सवेल को कुलदीप ने उथप्पा के हाथों कैच करवा दिया। क्रिस मौरिस 2 रन बनाकर सुनील नरेन के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। विजय शंकर 2 रन बनाकर नरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। शमी 7 रन बनाकर नरेन की गेंद पर कैच आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट बिना खाता खोले कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। शाहबाज नदीम 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कोलकाता की तरफ से कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने तीन-तीन जबकि पीयूष चावला, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और टॉप कुरन ने एक-एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari