आईपीएल 2018 के प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों के बीच जंग छिड़ चुकी है। बुधवार को मुंबई ने केकेआर को हराकर उन्‍हें टॉप 4 से बाहर कर दिया। कोलकाता की हार ने शाहरुख खान को काफी निराश कर दिया।

केकेआर हार से शाहरुख हुए निराश
कानपुर। आईपीएल 2018 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई ने इस मैच में केकेआर को 102 रन की करारी शिकस्त दी। इस हार ने कोलकाता के सह-मालिक शाहरुख खान को काफी निराश कर दिया। ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले को देखने शाहरुख भी आए थे, मगर जब मुंबई जीत की ओर बढ़ रही थी तो एसआरके के चेहरे की रौनक ही चली गई। स्टेडियम में खड़े शाहरुख को कभी मुंह छिपाते तो कभी सिर पीटते देखा गया। मैच के बाद शाहरुख ने टि्वटर पर अपना दर्द भी बयां किया।

Sports is about the spirit & wins/losses don’t reflect that. But tonite as the ‘Boss’ I need to apologise to the fans for the lack of spirit

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 9, 2018

19 साल के इस लड़के ने छीनी SRK की खुशी
मुंबई की इस बड़ी जीत के हीरो 19 साल के ईशान किशन रहे, जिन्होंने 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। किशन ने कोलकाता के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। कुलदीप यादव के एक ओवर में उन्होंने 4 लगातार छक्के जड़े। किशन की इस धमाकेदार पारी के साथ ही केकेआर के हार की नींव पड़ गई थी। किशन के आउट होने के बाद मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी और उपयोगी पारी खेलकर मुंबई का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया, जिस केकेआर की टीम चेज नहीं कर सकी।

दो साल में कीमत हुई 17 गुनी
पिछले दो साल में ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। साल 2016 में उन्हें आईपीएल नीलामी में गुजरात लायंस ने सिर्फ 35 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस 6.2 करोड़ रुपये देकर किशन को अपनी टीम में लाई है। आईपीएल 11 में किशन अब तक 11 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 238 रन दर्ज हैं। ईशान बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं।

सोर्स : iplt20.com
धोनी का डुप्लीकेट है मुंबई को जिताने वाला ये बल्लेबाज, माही जैसे लगाता है बड़े-बड़े छक्के

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari