बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आइपीएल 2018 का 29वां मैच खेला गया। विराट के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में भी उनकी टीम को राहत नहीं मिली और 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के बाद कोलकाता 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि बैंगलोर 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।


क्रिस लिन ने दिलाई कोलकाता को जीतजेएनएन। इस मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 176 का लक्ष्य मिला जिसे केकेआर ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। कोलकाता को सुनीन नरेन ने क्रीस लिन के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि नरेन 30 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर ग्रैंडहोम के हाथों लपके गए लेकिन उन्होंने लिन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। रॉबिन उथप्पा काफी अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी


उथप्पा की पारी का अंत मुरुगन अश्विन ने किया और साउथी ने उनका कैच पकड़ा। नितिश राणा 15 रन पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके ठीक बाद बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल अपनी पारी की पहली ही गेंद पर डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए। रसेल का विकट सिराज ने लिया। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 23 रन की अहम पारी खेली। सिराज की गेंद पर विराट ने उनका बेहतरीन कैच लपका। केकेआर के ओपनर बल्लेबाज क्िस लिन ने 52 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। शुभमन गिल 5 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने बनाए नाबाद 68 रन

बैंगलोर को डी कॉक ने मैकुलम के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। डी कॉक 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पहले विकेट के लिए उन्होंने मैकुमल के साथ मिलकर 67 रन की साझेदारी की। डी कॉक को कुलदीप यादव ने शुभमन गिल को हाथों कैच करवाया। मैकुलम 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रसेल ने कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। मनन वोहरा टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। मनदीप सिंह 19 रन बनाकर रसेल की गेंद पर शिवम मावी के हाथों लपके गए। विराट कोहली ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और 44 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। कोलिन डी ग्रैंडहोम 11 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से आंद्र रसेल ने तीन और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिए।

19 साल के इस गेंदबाज को बल्लेबाजों ने खूब पीटा, ये हैं IPL के 5 सबसे महंगे आखिरी ओवर

Posted By: Shweta Mishra