आईपीएल 11 में अभी तक जो गेंदबाज सबसे सफल रहा है उसका यह पहला आईपीएल सीजन है। 20 साल के गेंदबाज मयंक मार्कंडेय मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। टीम भले ही निचले पायदान पर हो मगर मयंक सबसे ज्‍यादा विकेट लेकर फिलहाल पर्पल कैप होल्‍डर हैं।


20 साल के गेंदबाज से डरे बड़े-बड़े बल्लेबाजइंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का रोमांच ही अलग है। यहां हर साल कोई न कोई नया सितारा उभर कर सामने आता है। हार्दिक पांड्या से लेकर युजवेंद्र चहल तक, ये सभी आईपीएल की खोज ही हैं। अब इस लिस्ट में एक नाम और शामिल हो सकता है, वो हैं मुंबई इंडियंस के 20 साल के युवा गेंदबाज मयंक मार्कंडेय। मयंक पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं और वह 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह फिलहाल हाईएस्ट विकेट टेकर हैं और पर्पल कैप भी उन्ही के पास है। जिस लीग में भुवनेश्वर से लेकर बुमराह और दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाज हों उनको पछाड़कर पर्पल कैप हासिल करना आसान नहीं, मगर मयंक ने अपनी शानदार बॉलिंग से साबित कर दिया कि वह अब रुकने वाले नहीं हैं।


मुंबई की हार के बावजूद मयंक छाए

आईपीएल 2018 में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर अभी तक काफी खराब रहा। मुंबई ने छह मैच खेले और पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक जीत सिर्फ उनके खाते में आई। मयंक मार्कंडेय की शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई मैच जीतने में नाकाम रही है।। खैर मुंबई के लिए अभी तक सिर्फ एक बात अच्छी रही कि पर्पल कैप होल्डर उनकी टीम का है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari