शुक्रवार को आईपीएल 11 के 52वें मैच में सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने नया मुकाम हासिल कर लिया। धोनी टी-20 में 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं।


6 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय कानपुर। आईपीएल 2018 का 52वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला दिल्ली के पक्ष में रहा, मगर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी नया रिकॉर्ड जरूर कायम कर गए। इस मैच से पहले धोनी अपने 6 हजार टी-20 रन से सिर्फ 10 कदम दूर थे। मैच में 17 रन बनाते ही धोनी टी-20 इतिहास में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। माही से पहले जिन 4 भारतीयों ने यह मुकाम हासिल किया उसमें सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर हैं। 12 साल लग गए माही को


धोनी ने अपने 6 हजार टी-20 रन पूरे करने के लिए 290 मैच खेले। माही ने 2006 में पहला टी-20 मैच खेला था। वह इंडिया, इंडियंस, झारखंड, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेलते नजर आए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आंकड़ों पर नजर डालें तो माही को इस मुकाम तक पहुंचने में 12 साल लग गए, इसकी वजह है धोनी का फिनिशर के तौर पर खेलना। जबकि टॉप 5 में शामिल तीन भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने धोनी के बाद टी-20 डेब्यू किया था मगर वह रनों के मामलों में माही से काफी आगे हैं।सबसे ऊपर हैं सुरेश रैनाटी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज रैना और धोनी ने एक ही साल में टी-20 डेब्यू किया था। माही अब जाकर छह हजार का आंकड़ा छू पाए तो रैना ने पिछले 12 सालों में 288 मैच खेलकर 7708 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 45 अर्धशतक निकले।दूसरे नंबर हैं विराट कोहलीटीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने धोनी के एक साल बाद 2007 में टी-20 डेब्यू किया था मगर वह रनों के मामले में धोनी को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। विराट के नाम 241 टी-20 मैचों में 41.19 की औसत से 7621 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं।हिटमैन रोहित का नंबर है तीसरा

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला मौजूदा आईपीएल सीजन में भले ही खामोश रहा हो। मगर टी-20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो रोहित काफी खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। रोहित ने भी धोनी के बाद 2007 में टी-20 डेब्यू किया था मगर बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित को बल्लेबाजी का काफी मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए 283 मैच खेलकर 7303 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 51 अर्धशतक निकले।चौथा नाम है गौतम गंभीर कामौजूदा आईपीएल सीजन में आधे रास्ते में दिल्ली की कप्तानी छोड़ने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का टी-20 रिकॉर्ड काफी शानदार है। गंभीर ने 2007 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था और पिछले 11 सालों में उन्होंने कुल 251 मैच खेलकर 6402 रन बनाए हैं। सबसे हैरानी की बात ये है कि गंभीर ने कभी टी-20 शतक नहीं लगाया उसके बावजूद वह टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं।13 साल छोटे कप्तान से हार गए धोनी, दिल्ली ने 34 रन से जीता मैचधोनी ने मैदान पर जडेजा के साथ ऐसा मजाक किया, छुपाना पड़ गया मुंह

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari