आईपीएल 11 की प्‍लेऑफ रेस से बाहर हुई दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नया रिकॉर्ड बना दिया।


दिल्ली के लिए एक सीजन में बनाए 600 रन


कानपुर। आईपीएल 2018 का अंतिम चरण शुरु हो गया है। एक तरफ जहां चेन्नई और हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं तो वहीं दिल्ली बाहर हो गई। दिल्ली ने शुरुआत में काफी मैच हारे थे। मगर जब तक उनकी टीम पटरी पर लौटी बहुत देर हो चुकी थी। टीम के युवा और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सीजन जबरदस्त बैटिंग की। 13 मैचों में ऋषभ ने 51.66 की औसत से 620 रन बनाए हैं। हालांकि अभी एक मैच और बाकी है, मगर 20 साल के ऋषभ ने कई साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऋषभ आईपीएल इतिहास में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं। पहले यह रिकॉर्ड था गंभीर के नाम

ऋषभ से पहले दिल्ली के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम था। गंभीर काफी समय तक दिल्ली के लिए खेलते रहे हैं। साल 2008 में उन्होंने 14 मैचों में 41.07 की औसत से 534 रन बनाए थे, मगर ऋषभ अब उनसे आगे निकल गए हैं। आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले दिल्ली के बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग का भी नाम है। सहवाग ने यह कारनामा साल 2012 में किया था। तब उन्होंने 16 मैचों में 33.00 की औसत से कुल 495 रन बनाए थे।15 करोड़ में दिल्ली ने किया था रिटेनमौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ही हैं। आईपीएल 2018 के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 20 साल के ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर शानदार शतक जड़ा था। पंत ने इस पारी में 63 गेंदों में 128 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर है। इस साल दिल्ली ने ऋषभ को 15 करोड़ में रिटेन किया था।IPL 11 में शतक लगाने वालों की उम्र देखी क्या, एक है सबसे बुजुर्ग तो दूसरा 18 साल छोटा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari