आईपीएल का मौजूदा सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार गुजर रहा है। गेंदबाजी हो या बल्‍लेबाजी एक-दो बड़े नामों को छोड़ दें तो युवा ही टीम को जीत दिला रहे। ऐसा ही एक खिलाड़ी है दिल्‍ली का उम्र में कोहली से लगभग 10 साल छोटे हैं मगर आईपीएल 11 में उनसे ज्‍यादा चौके लगा चुके हैं।


यहां कोहली से आगे हैं ऋषभ पंतआईपीएल के 11वें सीजन को अभी 15 दिन हो चुके हैं। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से कम जबकि युवा खिलाड़ियों के बल्ले से ज्यादा रन निकले हैं। क्रिस गेल जैसे कुछ बड़े नाम छोड़ दें तो फ्रेंचाइजी को ज्यादातर मैच युवा ही जिता रहे हैं। रोहित, रैना, मैक्कुलम, पोलार्ड, ब्रावो जैसे बड़े खिलाड़ी लगातार अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे। इन सभी के बीच एक 20 साल का दिल्ली का खिलाड़ी है जो काफी छाया हुआ है। दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने अभी तक हुए 5 मैचों में 44.60 की औसत से 223 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 11 में अभी तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, ऋषभ के नाम 26 चौके दर्ज हैं। जबकि दिग्गज विराट कोहली 21 चौकों के साथ इस सूची में 6वें नंबर पर हैं।


अंडर-19 वर्ल्डकप से चर्चा में आए2016 तक ऋषभ अंडर 14 और 16 खेला करते थे, उस वक्त उनको कोई नहीं जानता था। लेकिन पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में इस युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर रातोंरात सुर्खियां बटोर लीं। पूरे टूर्नामेंट में ऋषभ ने 44.50 की औसत से 267 रन बनाए थे।

आईपीएल में बिके करोड़ों मेंअंडर 19 विश्व कप के बाद पंत ने आइपीएल में भी अपने बल्ले का दम दिखाया। आइपीएल में दिल्ली की टीम ने इस उभरते हुए खिलाड़ी को इसके बेस प्राइज से 19 गुना ज़्यादा कीमत में खरीदा। दिल्ली की टीम ने पिछले साल 10 लाख की बेस प्राइज वाले ऋषभ पंत को 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। मगर इस साल ऋषभ को दिल्ली ने 8 करोड़ में खरीदा है। रन मशीन हैं पंत

पंत ने 29 आईपीएल मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 157.71 की स्ट्राइक के साथ 787 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ 97 रन समेत 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। यही नहीं फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में भी पंत ने शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 308 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन पंत यहीं तक कहां रुकने वाले थे। उन्होंने झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंदों में तेज़-तर्रार शतक जड़ भी जड़ा था। इस सेंचुरी के साथ ऋषभ पंत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। पंत ने अभी तक 21 फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1555 रन दर्ज हैं। यही नहीं साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक टी-20 मैच में ऋषभ ने 32 गेंदों में शतक ठोंक दिया था।धोनी से होती है तुलनाधोनी के बाद टीम इंडिया के अगले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को देखा जा रहा है। पंत का क्रिकेट करियर अभी शुरु हुआ है उन्होंने सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वो भी सभी टी-20। वह दिन दूर नहीं जब धोनी के संन्यास के बाद पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम की अगली पसंद बन जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari