आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब को हराकर मुंबई इंडियंस ने थोड़ी राहत की सांस ली है। छह मैच हारने के बाद मुंबई को तीसरी जीत मिल गई। इस जीत के हीरो तो मुंबई के अन्‍य खिलाड़ी रहे। मगर कप्‍तान रोहित शर्मा की नाबाद पारी से टीम की जीत का कुछ खास कनेक्‍शन है...आइए जानें


आखिर मुंबई को जीतना ही थाकानपुर। आईपीएल के मौजूदा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत थोड़ी पतली है। मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब आसान नहीं रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 9 में से 6 मैच हार चुकी है। अब अगर मुंबई को टॉप 4 में पहुंचना है तो आने वाले सभी मैच जीतने होंगे। खैर मुंबई ने शुक्रवार को जीत के साथ इसका आगाज कर दिया। पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल 11 के 34वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे जिनके मिले-जुले प्रदर्शन के चलते टीम को जीत नसीब हुई। कप्तान रोहित शर्मा 5वें नंबर पर आए और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।(फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा, फोटो : एपी)


आईपीएल करियर है शानदार

आईपीएल 11 में रोहित शर्मा का बल्ला भले ही खामोश रहा हो। मगर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में उन्होंने रनों का अंबार लगा रखा है। रोहित ने अब तक 168 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.55 की औसत से 4427 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 34 अर्धशतक निकले। यही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के नाम आईपीएल में 183 छक्के भी दर्ज हैं।सोर्स : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari