आईपीएल 2018 में मंगलवार को कोहली और रोहित की टीमें आमने-सामने थीं। विराट के लिए यह मैच इसलिए भी खास था क्‍योंकि कल उनकी पत्‍नी अनुष्‍का का बर्थडे था। ऐसे में कोहली ने जीत के साथ अनुष्‍का को शानदार बर्थडे गिफ्ट दिया। आरसीबी ने यह मैच 14 रन से जीत लिया।


टूट गया बैंगलोर की हार का सिलसिला


नई दिल्ली, जेएनएन। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2018 का 31वां मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की हार का सिलसिला टूट गया और मुंबई इंडियंस पर उसे 14 रन से जीत मिली। बैंगलोर की इस जीत में टीम के गेंदबाजों की शानदार भूमिका रही। टीम साउथी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के छह अंक हो गए और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गया है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद विराट की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 168 रन बनाने थे लेकिन रोहित की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना पाई और उसे 14 रन से ये मैच गंवाना पड़ा। मुंबई की टीम इस हार के बाद चार अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। बैंगलोर के बल्लेबाजों का ठीक-ठाक प्रदर्शन

बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज डी कॉक का खराब फॉर्म लगातार जारी है। मुंबई के खिलाफ इस मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वो 13 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्लेघन की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। मनन वोहरा ने 31 गेंदों पर 45 रन की अच्छी पारी खेली। उन्हें मयंक ने अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैकुलम ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए और टीम की स्कोर को मजबूत करने की पूरी कोशिश की। वो रन आउट हो गए। मनदीप सिंह ने तेज खेलने की कोशिश की लेकिन वो 10 गेंद पर 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनका कैच पोलार्ड ने पकड़ा। वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। टिम साउथी को एक रन पर बुमराह ने कैच आउट करवा दिया। ग्रैंडहोम 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उमेश यादव एक रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन जबकि मैक्लेघन, बुमराह और मयंक ने एक-एक विकेट झटके।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari