आईपीएल 2018 का 19वां मुकाबला च‍िन्‍नास्‍वामी स्‍टेड‍ियम में हुआ। यह मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलोर के एबी डीविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन कि‍या। ऐसे में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने द‍िल्‍ली को 6 विकेट से हरा दिया।

डीविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया
आईपीएल सीजन 11 के 19वें मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता था। इस दौरान उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने  20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। दिल्ली के इस रन स्कोर को बनाने में रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं 175 रन के लक्ष्य को पाने के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से एबी डीविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा उतरे थे।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने ऐसे खेला
हालांकि इस दौरान दिल्ली की टीम ने उन्हें 2 रन बनाते ही पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद 18 रन बनाकर डी कॉक रन आउट हो गए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। कोरी एंडरसन 15 रन पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वहीं एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। मनदीप सिंह भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। एबी डीविलियर्स ने इस दौरान 10 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रदर्शन
वहीं दिल्ली की ओर से कप्तान गौतम गंभीर 10 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली का दूसरा ओपनर बल्लेबाज भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में  4 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद तूफानी बल्लेबाज मैक्सवेल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिषभ पंत ने 48 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इस दौरान पंत ने 6 चौके और 7 छक्के लगाकर पवेलियन लौटे थे।

IPL 2018: 18वें मुकाबले में बारिश के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया

धोनी जैसे खिलाड़ियों को टिका देता है घुटने पर, ये है IPL 11 का सबसे कंजूस बॉलर

 

 

Posted By: Shweta Mishra