आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया। धोनी की टीम को हराने में केकेआर के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल का अर्धशतक काम आया। आपको बता दें कि 18 साल के गिल काफी होनहार हैं उनका एक रिकॉर्ड तो कोहली से भी बेहतर है...


मैन ऑफ द मैच बनकर छाए शुभमन गिलकानपुर। कोलकाता के ईडन गार्डंस पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता को जीत दिलाई और चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल अपनी नाबाद 57 रन की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ये उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक था। आपको बता दें कि 18 साल के शुभमन गिल को केकेआर ने इस बार नीलामी में 1.8 करोड़ में खरीदा है।(फाइल फोटो : पीटीआई)किसान के बेटे हैं गिल
8 सितंबर 1999 को पंजाब के एक छोटे से कस्बे फजिल्का में जन्में शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। गिल के पिता एक किसान हैं। मगर उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए कस्बा छोड़ दिया, वह मोहाली में आकर रहने लगे। यहां शुभमन ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी और पहले स्कूल स्तर पर फिर जूनियर लेवल पर बल्लेबाजी के जौहर दिखाए।(फोटो : टि्वटर)कोहली से बेहतर था फर्स्ट क्लॉस डेब्यू2017-18 रणजी ट्रॉफी के साथ शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लॉस डेब्यू किया था। गिल ने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 102 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। गिल का यह रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है। विराट ने साल 2006 में 18 साल की उम्र में तमिलनाडू के विरुद्ध अपना पहला फर्स्ट क्लॉस मैच खेला था। मगर कोहली डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। यानी कि गिल के फर्स्ट क्लॉस करियर की शुरुआत विराट से बेहतर ही है, हालांकि वह आगे चलकर कोहली जैसे विराट बल्लेबाज बन पाएंगे या नहीं, यह तो वक्त बताएगा।सोर्स : ईएसपीएन क्रिकइन्फो

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari