आईपीएल 2018 की शुरुआत हो चुकी है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक चाहेंगे कि उन्‍हें पूरा एंटरटेनमेंट मिले। बैटिंग हो बॉलिंग हो या फील्‍डिंग हर क्षेत्र में हमेशा कुछ अद्भुत देखने को मिलता है। तो आइए जानें आईपीएल 11 के कौन हैं वो 10 फील्‍डर जो शानदार फील्‍डिंग के लिए जाने जाते हैं।


एबी डिविलियर्सक्रिकेट के शौकीन और एबी डिविलियर्स की टीम के खिलाफ खेलने वाले अच्छी तरह जानते हैं कि मैदान के उस क्षेत्र में शॉट लगाना खतरे से खाली नहीं है जहां डिविलियर्स खड़े हों। अगर एबी कीपिंग कर रहे हैं तो वो सेकेंड स्लिप तक छलांग लगा कर कैच पकड़ने की काबिलियत रखते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज एबी बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के टारगेट को बड़ा कर देते हैं क्योंकि वे 15 से 20 रन तक बचा लेते हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी उनकी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देखने को मिलेगा, वह आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं।सुरेश रैना


भारतीय टीम में सुरेश रैना ने क्षेत्ररक्षण को एक नया आयाम दिये हैं। उनकी हिरन की तेजी से गेंद पर झपटने की कला के सारी दुनिया में लोग कायल हैं। जितनी फुर्ती से वे विकटों के बीच दौड़ते हैं उतनी ही तेजी से वो मैदान पर भागती गेंदों को काबू करते हैं। क्रिकेट के शॉर्ट फॉरमेट के वे चैंपियन खिलाड़ी माने जाते हैं। इस सीजन वह सीएसके टीम का हिस्सा हैं।कीरोन पोलार्ड

अगर बांउड़ी पर 6 फुट 6 इंच लंबे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड फील्डिंग कर रहे हों तो कोई समझदार खिलाड़ी वहां छक्का मारने की गलती नहीं करेगा। असंभव से कैच पकड़ने की पोलार्ड में अद्भुत क्षमता है। पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।ब्रेंडन मैक्कुलमफील्डिंग के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम भी सम्मान से लिया जाता है। हालाकि अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते मगर आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग में वह दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्ररक्षण में स्तर का पैमाना काफी ऊंचा कर दिया है। मैक्कुलम आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।ग्लेन मैक्सवेलआईपीएल 10 में पंजाब की टीम के कप्तान रहे ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी उनकी ऑफबीट बल्लेबाजी के अलावा जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में लिया जाता है। इस बार वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari