भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को आईपीएल 2019 में शानदार शतक जड़ा। रहाणे काफी मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कराटे और जूडो में भी चैंपियन रहे हैं।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 40वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली को छह विकेट से जीत मिली। हालांकि राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी शतकीय पारी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया। रहाणे इस मैच में ओपनिंग करने आए और अंत तक टिके रहे। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 63 गेंदों में 105 रन निकले, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं।आईपीएल का दूसरा शतकआईपीएल में रहाणे का यह दूसरा शतक है। इससे पहले 2012 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रहाणे ने 60 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी। उस समय राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। हालांकि तब रहाणे का शतक टीम के काम आया था क्योंकि राजस्थान ने वो मैच 59 रनों से जीता था।


रहाणे ने 7 साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू

भारत की तरफ से 56 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुके अजिंक्य रहाणे कभी टीम में परमानेंट जगह नहीं पा सके। 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रहाणे टीम में अंदर-बाहर होते रहे। रहाणे के नाम 3488 टेस्ट रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। ऐसा है टी-20 रिकाॅर्डटी-20 इंटरनेशनल में उनका अनुभव थोड़ा कम है, फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में उनके नाम 20 मैचों में 375 रन दर्ज हैं, जिसमें सिर्फ एक हॉफसेंचुरी शामिल है। हालांकि आईपीएल करियर उनका काफी शानदार है। 136 मैचों में रहाणे के नाम 3745 रन दर्ज हैं, इसमें 2 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।फर्स्ट क्लाॅस मैचों में 50 का औसतईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, प्रथम श्रेणी में रहाणे के नाम 125 मैचों में 9649 रन दर्ज हैं, इसमें 29 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। 265 उनका हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। रहाणे के नाम एक रणजी सेशन में एक हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मुंबई ने जब अपना 38वां टाइटल जीता था तब रहाणे के बल्ले से 1089 रन निकले थे।IPL में शतक लगाने वाले रहाणे ने पड़ोसी से की शादी, बचपन से करते थे प्यारIPL में लगातार जीरो पर आउट हो रहा ये खिलाड़ी, बना दिया शर्मनाक रिकाॅर्ड

सीखा है कराटे, जूडो में है ब्लैक बेल्ट
यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे एक बेहतर क्रिकेटर तो हैं, साथ ही वह जूडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रहाणे ने कराटे की ट्रेनिंग भी ली है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari