आईपीएल 2019 का 16वां मैच गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें SRH को पांच विकेट से करारी शिकस्त मिली।


नई दिल्ली (जेएनएन)। IPL 2019 फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल किया और फिर दूसरी पारी में इस टीम ने बेयरस्टो की तेज पारी के दम पर दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने घर में ही दिल्ली के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। हालांकि कप्तान श्रेयस ने कुछ हिम्मत दिखाई और 43 रन बनाए लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 29 रन बनाए और जीत के लिए मिले लक्ष्य को हैदराबाद ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम छह अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। फिर चमके बेयरस्टो


दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर 48 रन की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी। हालांकि उनके आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने भी हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन टीम को आखिरकार जीत मिल ही गई। वार्नर इस मैच में 10 रन बनाकर रबादा का शिकार बने तो विजय शंकर को अक्षर पटेल ने 16 रन पर चलता कर दिया। मनीष पांडे का खराब फॉर्म जारी रहा और वो दस रन पर ईशांत की गेंद पर कैच आउट हो गए। दीपक हुडा को लमिचाने ने आउट कर दिया। एक समय ऐसा लगने लगा कि मुकाबला बराबरी का हो गया है लेकिन मो. नबी ने नाबाद 17 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। यूसुफ पठान 9 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने किया निराश

मुंबई इंडियंस और कोलकता नाइटराइडर्स को हराने व चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब से हारने वाली दिल्ली की टीम से प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह अपने घरेलू मैदान में जीत से वापसी करेगी, लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और 36 रन के कुल योग पर ही दिल्ली के दो विकेट झटक लिए। दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (11) और शिखर धवन (12) सस्ते में पवेलियन लौट गए। किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि दिल्ली टी-20 मैच खेल रही है क्योंकि उसका रन रेट अधिकतर समय सात से नीचे ही रहा था। कप्तान श्रेयस अय्यर (43) ने जरूरी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अफगानी स्पिनर राशिद खान ने उन्हें बोल्ड करके काम खराब कर दिया।IPL में इन 4 भाईयों ने खूब निभाई दुश्मनी, एक-दूसरे के खिलाफ खेला मैचIPL 12 में इस गेंदबाज ने हर दूसरी गेंद फेंकी डाॅट, बल्लेबाज नहीं बना पा रहे रननहीं चला रिषभ पंत का बल्ला

अहम मौकों पर कंट्रोल खोने वाले विकेटकीपर रिषभ पंत (05) यहां भी छक्का मारने के प्रयास में लपके गए। इसके बाद तो दिल्ली के बल्लेबाज क्रीज पर आते और सनराइजर्स के गेंदबाज उन्हें कुछ देर में बाहर भेज देते। संदीप शर्मा ने कैगिसो रबादा (03) का 19वें आवर में कैच छोड़ा लेकिन वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। अक्षर ने आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर टीम को 129 पर पहुंचाया। दिल्ली की बल्लेबाजी की हालत इतनी खराब है कि वह केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी और मैच सुपर ओवर तक खिंचा था। सुपर ओवर में कैगिसो रबादा के शानदार यॉर्कर के चलते टीम जीत सकी थी। पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने पिछले मैच में आखिरी सात विकेट आठ रन के भीतर गंवा दिये थे और टीम 14 रन से हार गई। वहीं अगर सनराइजर्स की बात करें तो वार्नर और बेयरस्टो ने इस साल तीनों मैचों में शतकीय साझेदारियां की हैं। केकेआर के खिलाफ 118 रन की साझेदारी के बाद उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 110 और आरसीबी के खिलाफ 185 रन जोड़े। सनराइजर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और राहुल तेवातिया को शामिल किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari