आईपीएल 2019 का दूसरा मैच रविवार दोपहर केकेआर बनाम एसआरएच के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 6 विकेट से जीत मिली। केकेआर की इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली।


नई दिल्ली (जेएनएन)। IPL 2019 का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर हैदराबाद (srh) और कोलकाता (kkr) के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से नहीं खेले। उनकी जगह इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की। पहली पारी में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 19.4 ओवर में 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। नीतिश और रसेल ने कोलकाता को दिलाई जीत


मैच की दूसरी पारी में कोलकाता बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। बल्लेबाजी की शुरुआत क्रिस लिन के साथ नीतिश राणा करने आए। इस दौरान उसका पहला विकेट जल्द ही गिर गिया। कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन सिर्फ सात रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने आए और 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा ने भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। नीतिश राणा 47 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने चलता किया। इसके बाद आंद्रे रसेल और शुभमन गिल ने शानदार टीम को जीत दिला दिया। रसेल ने 19 गेंदों में 49 रन की आतीशी पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 10 गेंद में 18 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से संदीप, शाकिब, कौल और राशिद खान को एक एक विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए।वॉर्नर की शानदार वापसी

हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने की। दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 118 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की। बेयरस्टो को चावला ने 39 रन पर आउट किया और इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने विजय शंकर आए। वॉर्नर 53 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 16 वें ओवर की अंतिम गेंद पर रसेल ने उथप्पा के हाथों कैच कराया। वॉर्नर के आउट होने पर युसूफ पठान बल्लेबाजी करने आए। पठान कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रसेल ने बोल्ड किया।विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं मनीष पांडेय ने 5 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा पीयूष चावला को एक सफलता हासिल हुई। उन्होंने तीन ओवर में 23 रन देकर एक विकट लिए।दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यूइस मैच से लॉकी फर्ग्यूसन ने कोलकाता और जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद के लिए डेब्यू किया। यह इन दोनों का पहला आइपीएल मैच था।IPL 2019 : पंत ने सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 70 रन, दिल्ली ने मुंबई को 37 रन से हरायाIPL 2019 : नाम के साथ लक भी बदल सकती है दिल्ली कैपिटल्स

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari