आईपीएल इतिहास में कई विस्फोटक बल्लेबाज आए और गए। मगर एक बल्लेबाज ऐसा है जिसका बल्ला आज भी चलता है। यही वजह है कि इनके नाम आईपीएल के लाॅस्ट ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज है।


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग का यह 12वां सीजन चल रहा है। पिछले 11 सालों में फैंस ने एक से बढ़कर एक फिनिशर देखे मगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का जलवा पहले भी कायम था और आज भी है। दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में शुमार धोनी आईपीएल हिस्ट्री में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। माही के नाम 554 रन दर्ज हैं। धोनी ने 20वें ओवर में अभी तक कुल 227 गेंदें खेली हैं जिसमें 19 बार वो आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.00 का रहा। यही नहीं माही के बल्ले से सबसे ज्यादा 46 छक्के भी निकले।तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा


इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का आता है। पोलार्ड के नाम लास्ट ओवर में 129 गेंदों में 272 रन दर्ज हैं। इस दौरान वह 15 बार आउट हुए। वहीं पोलार्ड के बल्ले से 21 छक्के भी निकले। इसके अलावा टाॅप 3 में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। तीसरे पायदान पर मौजूद रोहित वैसे तो ओपनर बल्लेबाज हैं मगर आईपीएल में आखिरी ओवर में हिटमैन के नाम भी 88 गेंदों में 248 रन दर्ज हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 23 सिक्स निकले।

टाॅप 5 में एक गेंदबाज भी शामिल
टी-20 मैच में आखिरी ओवर में आमतौर पर फिनिशर पिटाई करते हैं। मगर आईपीएल में आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एक गेंदबाज भी शामिल है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने लास्ट ओवर में अभी तक कुल 107 गेंद खेली हैं जिसमें उन्होंने 185 रन बनाए। इस दौरान भज्जी के बल्ले से 15 छक्के निकले।जानें IPL में पहली बार कब फेंका गया था सुपर ओवरIPL 12 में सबसे ज्यादा विकेट ले चुका ये गेंदबाज छोड़कर जा रहा आईपीएलआखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज -

खिलाड़ीरन
एमएस धोनी554
कीरोन पोलार्ड272
रोहित शर्मा248
ड्वेन ब्रावो186
हरभजन सिंह185
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari