आईपीएल 12 का 17वां मैच शुक्रवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोहली को इस मैच में पांच विकेट से करारी हार मिली।


बेंगलुरू, एजेंसी। आंद्रे रसेल (नाबाद 48, 13 गेंद, 1 चौका, 7 छक्के) की तूफानी बल्लेबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर का 205 रनों का स्कोर भी छोटा साबित हुआ और कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-12 का मैच 5 विकेट से जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स ने 3 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। यह रॉयल चैलेंजर्स की पांच मैचों में पांचवीं हार है और वह तालिका में सबसे नीचे है। कोलकाता की चार मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।रसेल ने खेली तूफानी पारी


एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रसेल बल्लेबाजी करने उतरे तो कोलकाता को 26 गेंदों में 68 रनों की जरूरत थी और जब कप्तान दिनेश कार्तिक आउट हुए तो 18 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत थी। रसेल ने 18वें ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच का रख बदल दिया और आखिरकार पांच गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।आरसीबी ने की अच्छी बल्लेबाजी

इससे पहले ओपनर पार्थिव पटेल (25)  के साथ मिलकर विराट ने रॉयल चैलेंजर्स को बिना किसी नुकसान के 50 रनों तक पहुंचाया, लेकिन पार्थिव 64 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद वो हुआ जिसका रॉयल चैलेंजर्स के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था। विराट और डी' विलियर्स ने मिलकर कोलकाता के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।एक साथ IPL खेल रहे वो क्रिकेटर, जिनकी उम्र में है आधे का अंतरIPL 12 में इस गेंदबाज ने हर दूसरी गेंद फेंकी डाॅट, बल्लेबाज नहीं बना पा रहे रनबैंगलोर ने पार किया 200 का आंकड़ाकार्तिक इतना परेशान हो गए कि उन्हें इस जोड़ी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ गया। 53 गेंद में दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी की। आखिरकार चाइनामैन कुलदीप यादव ने विराट का अपनी ही गेंद पर कैच पक़़ड लिया। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने आकर 13 गेंद में 3 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स को 200 के पार लगा दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari