आईपीएल 2019 का 49वां मैच मंगलवार को राजस्थान बनाम बैंगलोर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी था मगर बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा। जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए।


नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 RCB vs RR Match report: आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच-पांच ओवर के इस मैच में 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए। वहीं, राजस्थान ने 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बनाए और इसके बाद जोरदार बारिश आ गई। इस तरह मैच शुरू नहीं हो सका और मैच बेनतीजा रहा। इस मैच के लिए बैंगलोर और राजस्थान को एक-एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा। इस मैच के बाद बैंगलोर आईपीएल 2019 के प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।   राजस्थान की पारी


राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 3 ओवर में 40 रन बनाए। हालांकि, युजवेंद्र चहल के ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन पवन नेगी के हाथों कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन 7 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की ओर से एकमात्र विकेट युजवेंद्र चहल को मिला।बैंगलोर की पारी, श्रेयस गोपाल की हैट्रिकआरसीबी के कप्तान विराट कोहली 7 गेंदों में 25 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने। विराट का कैच लियाम लिविंगस्टोन ने पकड़ा। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर एबी डिविलियर्स 4 गेंदों में 10 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर रियान पराग को कैच दे बैठे। इसके बाद श्रेयस गोपाल की हैट्रिक बॉल पर मार्कस स्टोइनिस कप्तान स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। बैंगलोर को चौथा झटका गुरुकीरत सिंह(6) के रूप में लगा। रियान पराग ने गुरुकीरत  को लोमरोर के हाथों कैच आउट कराया।पांच ओवर में आरसीबी के गिरे सात विकेट

बैंगलोर को पांचवां झटका पार्थिव पटेल(8) के रूप में लगा। पार्थिव पटेल जयदेव उनादकट की गेंद पर ओशेन थोमस के हाथों कैच आउट हुए। ओशेन थोमस ने आखिरी ओवर में हेनरिक क्लासेन और पवन नेगी को आउट किया। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक यानी 3 विकेट लिए। ओशेन थोमस को दो, रियान पराग और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला। श्रेयस गोपाल ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली, पांचवी पर एबी डिविलियर्स और छठी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की। स्मिथ का था आखिरी मैचराजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का ये आईपीएल के 12वें सीजन का आखिरी मैच है। इस मैच के बाद स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। बैंगलुरु में तेज बारिश की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। ऐसे में राजस्थान और बैंगलोर के बीच मैच 5-5 ओवर का कराया जा रहा है।  राजस्थान में 1 और बैंगलोर में 2 बदलावइस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है। वहीं, आरसीबी 2 बदलावों के साथ उतरी है। राजस्थान ने एश्टन टर्नर की जगह  महिपाल लोमरोर को मौका दिया है। उधर, मेजबान आरसीबी ने पवन नेगी और कुलवंत खेजरोलिया को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।IPL 12 में प्लेऑफ की जंग : इन चार टीमों में सिर्फ 2 करेंगी क्वाॅलीफाईवर्ल्ड कप से पहले फाॅर्म में लौटा ये भारतीय, IPL में हर चौथी गेंद पर लगा रहा बाउंड्रीबैंगलोर की सारी उम्मीदें खत्म

बैंगलोर के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि आरसीबी पहले ही आईपीएल 2019 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान और बैंगलोर की आईपीएल 2019 की स्थिति की बात करें तो राजस्थान 10 अंकों के साथ सातवें और बैंगलोर 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। राजस्थान में इस समय जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी नहीं हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ के जाने से राजस्थान बहुत कमजोर टीम हो जाएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari