आईपीएल टी-20 फाॅर्मेट में खेला जाता है। फटाफट क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लीग में अब तक कुल 34 बल्लेबाज सेंचुरी लगा चुके हैं और जानिए किस बल्लेबाज ने लगाया था पहला आईपीएल शतक।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस लीग का इंतजार भारतीय फैंस को काफी लंबे वक्त से था। कोरोना के चलते टूर्नामेंट कई महीनों बाद शुरु हो रहा। मगर इसका रोमांच कम नहीं है। फैंस चाहेंगे कि इस बार भी उन्हें खूब धूम-धड़ाका देखने को मिले। बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें और खूब छक्के लगाए। इस सीजन कौन बल्लेबाज कितनी सेंचुरी लगाएगा, यह तो वक्त बताएगा मगर आईपीएल इतिहास में यह कारनामा पहली बार किसने किया था। आइए जानते हैं।

ब्रेंडन मैक्कुलम ने बनाई थी पहली आईपीएल सेंचुरी
आईपीएल इतिहास में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम हैं। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पहले मैच में ही तूफानी शतक लगाकर इतिहास रचा था। 18 अप्रैल 2008 को केकेआर बनाम आरसीबी के बीच पहला आईपीएल मैच खेला गया था। जिसमें केकेआर की तरफ से खेलते हुए मैक्कुलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। आईपीएल में मैक्कुलम के नाम दो शतक हैं। इस पूर्व कीवी बल्लेबाज ने दूसरा शतक 2015 में लगाया था।

कुल 34 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
आईपीएल का यह 13वां सीजन है। अब तक 12 टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं। इन सालों में कई खिलाड़ी आए और गए। इस दौरान कई रिकाॅर्ड भी बने। इसमें शतकों का भी रिकाॅर्ड शामिल है। आईपीएल इतिहास में पिछले 12 सीजन को मिलाकर कुल 34 बल्लेबाजों ने मिलकर 58 शतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा 6 शतक गेल के नाम
इस टी-20 लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाल क्रिस गेल हैं। गेल आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं और अब तक उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने पांच शतक लगाए। वहीं डेविड वार्नर और शेन वाटसन ने चार-चार सेंचुरी लगाई।

पिछले सीजन में लगी थी छह सेंचुरी
आईपीएल 2020 में कितने शतक लगेंगे, यह कोई नहीं जानता। मगर पिछले सीजन छह शतक लगे। पहला शतक जाॅनी बेयरेस्टो ने लगाया था। इसके अलावा डेविड वार्नर, संजू सैमसन, केएल राहुल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बल्ले से सेंचुरी निकली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari