इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को होनी है। इस बार नीलामी में कुल 971 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें 258 विदेशी खिलाड़ी हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। नीलाम होने वाले कुल खिलाड़ी 971 हैं जिसमें 713 भारतीय तो 258 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें 215 कैप्ड खिलाड़ी, 754 अनकैप्ड और एसोसिएट नेशन के दो क्रिकेटर हैं, जो उपलब्ध 73 स्पॉट्स के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
9 दिसंबर को बनेगी फाइनल लिस्ट
30 नवंबर को आईपीएल प्लेयर रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद, फ्रेंचाइजियों के पास अपने खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जमा करने के लिए 9 दिसंबर की शाम तक का समय होगा, जो अंतिम खिलाड़ी नीलामी सूची बनाएगी। रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में, 19 कैप्ड इंडियन प्लेयर हैं, 634 अनकैप्ड भारतीय हैं, 60 अनकैप्ड भारतीय ऐसे हैं, जिन्होंने कम से कम एक आईपीएल मैच खेला है, 196 क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, 60 अनकैप्ड इंटरनेशनल और दो एसोसिएट नेशंस के हैं।

🚨🚨 971 players register for VIVO IPL 2020 Player Auction 🚨🚨
Deadline for franchises to submit their shortlist of players: 9th December - 5PM IST 🕔
📰Full Details here https://t.co/T8pFojBd9w 📰 pic.twitter.com/gIP6GjHDar

— IndianPremierLeague (@IPL) 2 December 2019


किस देश के कितने प्लेयर हैं

ह्यूग एडमीड्स एक बार फिर नीलामी के दौरान गेंदों को रोल पर सेट करेंगे जो अफगानिस्तान (19), ऑस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (6), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (1), न्यूजीलैंड (24) के क्रिकेटरों को देखेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), यूएसए (1), वेस्ट इंडीज (34) और जिम्बाब्वे के (3) प्लेयर्स इस नीलामी में भाग लेंगे।

मैक्सवेल और लिन पर रहेगी नजर

इस बार की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन पर सबकी नजरें टिकी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। मैक्सवेल और लिन के अलावा, 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को लिस्टेड करने वाले अन्य में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं। नीलामी सूची में अन्य विदेशी बड़े नामों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस हैं, जो आगामी नीलामी के पहले 2018 में एकमात्र बरकरार रहने वाले खिलाड़ी बने थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari