IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स को मिली एक और हार उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा रही है। चेन्नई का अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 10 विकेट की हार ने सीएसके के फैंस का दिल तोड़ दिया। मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि उनकी टीम मुकाबला खत्म होने से पहले ही हार गई थी।

शारजाह (एएनआई)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रित बुमराह ने उनके शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था। बोल्ट ने पहले ही ओवर में आक्रमण शुरू कर दिया और दूसरे ओवर में बुमराह ने कहर बरपाया और सीएसके के 3 रन पर 3 विकेट गिर गए। पावरप्ले पूरा होने से पहले ही बोल्ट और बुमराह ने चेन्नई की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद इशान किशन ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में सीएसके के खिलाफ 37 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी के साथ मुंबई इंडियंस को आसान जीत दिलाई।

पाॅवरप्ले में हार गई थी सीएसके
CSK के कोच फ्लेमिंग इस हार को स्वीकारते हैं। वह कहते हैं, 'हम वास्तव में हैरान रह गए थे। यह एक भयानक पॉवरप्ले था। इतनी जल्दी इतनी जल्दी विकेट खो देना। इसलिए, पॉवरप्ले में खेल लगभग समाप्त हो गया।' इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने 10 मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उनका अगला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा।

क्या रही हार की वजह
चेन्नई सुपर किंग्स की हार की बड़ी वजह उनका बतौर टीम प्रदर्शन न करना। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ियों को योगदान देना होता है तब जाकर टीम जीतती है। इस सीजन सीएसके का मध्य बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लाॅप रहा। सुरेश रैना के टूर्नामेंट न खेलने की वजह से मिडिल ऑर्डर में कोई मजबूती नहीं दिखी। वहीं गेंदबाजी में लगातार बदलाव के चलते संतुलन नहीं बन सका।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari