यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के लिए सभी आठ टीमें अपने साथ कुल 50 खिलाड़ियों को और लेकर जा रही हैं। हालांकि इन क्रिकेटरों को किसी ने नीलामी में नहीं खरीदा फिर भी ये मैदान के बाहर टीम के साथ जुड़ेंगे। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल 2020 के लिए सभी आठ फ्रेंचाइजी ने कमर कस ली है। 20 अगस्त तक टीमें यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी। टीमों के साथ उनके स्काॅड में शामिल सभी क्रिकेटर तो जाएंगे, साथ ही सभी टीमों की तरफ से 50 अतिरिक्त प्लेयर्स भी दुबई के लिए रवाना होंगे। ये प्लेयर्स न तो आईपीएल नीलामी में बिके, न ही टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी इन्हें 'नेट गेंदबाज' कह रही है जो यूएई में आईपीएल खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाएंगे।

नेट गेंदबाज भी जाएंगे यूएई
अभी तक तीन फ्रेंचाइजी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने पुष्टि की कि वे नेट गेंदबाजों का रोस्टर तैयार कर रहे हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर फर्स्ट क्लाॅस, U-19 और U-23 राज्य स्तरीय क्रिकेटर्स शामिल हैं, जिनके खिलाफ एक महीने से एमएस धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत प्रैक्टिस कर रहे हैं। अमूमन विदेशों में वहां के लोकल क्रिकेटर्स मिल जाते हैं मगर इस बार कोरोना प्रोटोकाॅल को देखते हुए काफी सावधानी रखी जा रही है। ऐसे में अभ्यास सत्र के दौरान सभी फ्रेंचाइजी को गुणवत्ता वाले गेंदबाजों की व्यवस्था करनी होगी।

स्काॅड की सीमित संख्या है 24
बीसीसीआई ने स्काॅड की ताकत (खिलाड़ियों) को 24 तक सीमित कर दिया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों को आकस्मिक मात्रा निर्दिष्ट नहीं की गई है, जो कि टीम से टीम में भिन्न होगी, लेकिन यह सुरक्षित रूप से माना जा सकता है कि आठ में से अधिकांश किसी भी स्थानीय नेट गेंदबाजों का लाभ नहीं उठा पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम अभ्यास सत्रों के लिए यूएई के लगभग 10 गेंदबाजों को लेने की योजना बना रहे हैं। वे टीम के साथ रहेंगे और टूर्नामेंट शुरू होने तक रहेंगे।" कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी पुष्टि की कि उनके रोस्टर में 10 नेट गेंदबाज भी होंगे, मुंबई के पूर्व कप्तान और उनके अकादमी कोच अभिषेक नायर भी इसमें शामिल हैं।

फ्रेंचाइजी जुटी तैयारी में
केकेआर कैंप के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले खिलाड़ियों ने कहा, "यह उन खिलाड़ियों का मिश्रण होगा जिन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली है, जबकि कुछ ने अंडर -23 और अंडर -19 नेशनल स्तर के टूर्नामेंट खेले हैं।" दिल्ली कैपिटल्स भी लगभग छह गेंदबाज ले रही हैं जो टीम के "बायो बबल" का हिस्सा होंगे। फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने कहा, "वे दस्ते के साथ रहेंगे और नेट सत्रों के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे।"
राजस्थान रॉयल्स भी नेट गेंदबाजों की संख्या को अंतिम रूप देने के लिए है। रॉयल्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अपनी-अपनी अकादमियों से गेंदबाजों को लेने की तैयारी में है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari