IPL 2020 में आज CSK vs DC के बीच मैच होने जा रहा है। यह मुकाबला कई खिलाड़ियों के लिए अहम है। धोनी से लेकर पंत तक इस मैच में पांच प्लेयर्स के पास रिकाॅर्ड बनाने का बेहतरीन अवसर है। आइए जानें किसको-क्या मिल सकती है उपलब्धि।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला टक्कर का हो सकता है। युवा बनाम अनुभव की इस लड़ाई में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर दोनों टीमों के कुल पांच खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका है। इन पांचों ने अपने-अपने रिकाॅर्ड कायम कर लिए तो नया कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा। ऐसा शायद कभी होता हो, जब एक मैच में एक-दो नहीं पांच खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका आया हो।

एमएस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम CSK के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का है। धोनी अगर इस मुकाबले में तीन कैच और पकड़ लेते हैं तो आईपीएल में उनके नाम बतौर विकेटकीपर 100 कैच शामिल हो जाएंगे। विकेट के पीछे धोनी की फुर्ती और तेजी देख लगता है कि माही यह कीर्तिमान जल्द बना लेंगे।

रिषभ पंत
एक तरफ जहां सीएसके के विकेटकीपर के पास इतिहास रचने का मौका है, तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर रिषभ पंत भी पीछे नहीं है। हालांकि पंत बतौर विकेटकीपर नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में बड़ा नाम कमाने वाले है। पंत को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आज के मुकाबले में अगर पंत के बल्ले से 6 छक्के निकलते हैं तो आईपीएल में उनके नाम 100 सिक्स दर्ज हो जाएंगे।

अमित मिश्रा
स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी इतिहास रचने के करीब हैं। अमित लंबे वक्त से दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। उनके नाम दिल्ली की तरफ से 97 विकेट दर्ज हैं। गुरुवार को अमित अगर 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह दिल्ली के लिए आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

फाॅफ डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस भी एक रिकाॅर्ड के नजदीक हैं। डु प्लेसिस आईपीएल में 2 हजारी बनने वाले हैं। वह मात्र 17 रन दूर हैं। दिल्ली के खिलाफ फाॅफ अगर 17 रन और बना लेते हैं। वह आईपीएल में दो हजार रन पूरे कर लेंगे।

शेन वाटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन भी चेन्नई के लिए 1000 रन पूरे करने से ज्यादा दूर नहीं है। आज के मैच में वाटसन के बल्ले से 10 रन निकलते ही वह सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए एक हजार आईपीएल रन पूरे कर लेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari