IPL 2020 में आज शाम चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। यह मौजूदा सीजन का सातवां मैच है जोकि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानें कैसी है यहां की पिच और इसका मैच पर क्या पड़ेगा असर।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली के पास जहां जीत की लय है वहीं सीएसके हार का स्वाद चखकर आ रहे हैं। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने उतरेंगी। यह वही मैदान है जहां इस आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे। इसकी वजह है कि ये मैदान काफी बड़ा है और गेंदबाजों व बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होता है।

बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मददगार
दुबई में अब तक खेले गए आईपीएल मैचों पर नजर डालें तो यहां जो कप्तान टाॅस जीतता है वह बाद में बैटिंग करना पसंद करता है। इसकी वजह है कि शाम को ओस पड़ने लगती है मगर यह मैच का परिणाम बदल सके, ऐसा अभी तक नहीं देखा गया। आरसीबी को यहां चेज करने के दौरान ही हार मिली। ऐसे में इस पिच के बारे में पहले से अंदाजा लगाना मुश्किल है। इतना कह सकते हैं कि, यह दोनों पारियों में बेहतर रहती है।

पेसर्स चटकाते हैं ज्यादा विकेट
पिछले डेढ़ सालों में दुबई में हुए सभी टी-20 मैचों पर नजर डालें तो यहां का एवरेज स्कोर 153 रन है। हालांकि टीम की परफॅार्मेंस के हिसाब से स्कोर घट-बढ़ सकता है। तेज गेंदबाजों ने यहां स्पिनर्स की तुलना में दोगुने विकेट लिए हैं। यानी कि पेसर्स जहां हर मैच में चार विकेट लेते हैं तो स्पिनर्स को दो ही विकेट मिल पाते हैं।

दुबई में दोनों टीमों का रिकाॅर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो CSK को यहां कभी हार नहीं मिली है। टीम ने इस वेन्यू पर दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की। वहीं DC की बात करें तो इस टीम ने यहां कुल तीन मैच खेले जिसमें दो मैच जीते और एक में हार मिली है।

कितने बजे आएगा मैच
भारतीय समयानुसार चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 13 का सातवां मुकाबला शाम 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इसे फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari