IPL 2020 में CSK बनाम KKR के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 रन से अपने नाम किया। सीएसके की हार की वजह उनके बल्लेबाज रहे जो ऐन वक्त पर रन नहीं बना पाए और टीम मैच हार गई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 21वां मुकाबला Chennai Super Kings बनाम Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया। ये मैच केकेआर ने 10 रन से जीत लिया। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं इस हार से चेन्नई की टीम पांचवें नंबर पर आ गई। कोलकाता को जीत दिलाने में जहां राहुल त्रिपाठी का अहम योगदान रहा वहीं सीएसके की हार में केदार जाधव विलेन बन गए।

त्रिपाठी की मैच विनिंग इनिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत दिलाने में ओपनर राहुल त्रिपाठी का अहम योगदान रहा। त्रिपाठी काफी होनहार बल्लेबाज हैं, पिछले मुकाबले में केकेआर ने त्रिपाठी को आठवें नंबर पर बैटिंग करने भेजा था। मगर इस बार उन्हें ओपनिंग का मौका दिया गया जिसे राहुल ने दोनों हाथों से लपका। सीएसके के खिलाफ जहां केकेआर का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। वहां त्रिपाठी ने 51 गेंदों में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस इनिंग में राहुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।

केदार जाधव बने विलेन
सीएसके के ऑलराउंडर केदार जाधव अपनी टीम की हार का कारण बने। केकेआर द्वारा दिए गए 168 रन का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो फाॅफ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि वाटसन क्रीज पर डटे रहे और अर्धशतकीय पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएसके ने यह मैच 10 रन से गंवाया, अंत में क्रीज पर केदार जाधव और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे। जाधव ने 12 गेंदे खेली जिसमें सिर्फ 7 रन बनाए, इस दौरान केदार अगर बड़े शाॅट लगा देते तो शायद टीम हारती नहीं।

सीएसके के मुख्य गेंदबाज की हुई पिटाई
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का फ्लाॅप शो भी टीम की हार का एक कारण है। चाहर पाॅवरप्ले में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। मगर केकेआर के खिलाफ मैच में चाहर की खूब पिटाई हुई। अपने चार ओवर के कोटे में इस गेंदबाज ने 11.75 की इकाॅनमी से 47 रन दिए और एक विकेट भी नहीं गिरा पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari