IPL 2020 में आज CSK vs RR के बीच मैच होना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम यहां जीती उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें जिंदा हो जाएगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता और मुश्किल हो जाएगा। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के लिए आज की जीत के काफी मायने होंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL का 13वां सीजन अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया है जहां एक जीत और हार बड़ा फर्क डाल सकती है। आज शाम को Chennai Super Kings (CSK) बनाम Rajasthan Royals (RR) के बीच मैच होना है। दोनों टीमें अंक तालिका में निचली दो टीमें है। ऐसे में एक जीत से तय हो सकता है कि टूर्नामेंट में उनका आगे का सफर कितना आसान और मुश्किल होगा। सीएसके के लिए एमएस धोनी फिर से कुछ जादू चलाएंगे या राजस्थान के हाथों हार जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

CSK को हरा चुक है RR
दोनों टीमों ने नौ मैचों में अपने नाम सिर्फ तीन जीत दर्ज की हैं और वर्तमान में अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। पिछली बार आईपीएल 2020 में जब दोनों टीमें भिड़ी तो संजू सैमसन के 74 रन और स्टीव स्मिथ की 47 गेंदों में 69 रनों की पारी के दम पर सीएसके को शारजाह में 16 रनों से हराया था। आरआर एक बार फिर जीतना चाहेगी। मगर उनके सामने धोनी के घायल शेर है जो पलटवार करने का दमखम रखते हैं।

आज धोनी का 200वां आईपीएल मैच
आज अबूधाबी में जब एमएस धोनी राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो वह एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे। धोनी का यह 200वां आईपीएल मैच होगा और इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पहले क्रिकेटर होंगे। इस समय धोनी 199 मैच खेल चुके हैं।

टीमों के मुख्य प्लेयर

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने आरसीबी के खिलाफ 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और बल्ले से कुछ कम स्कोर करने के बाद फॉर्म में लौटे। आरआर कप्तान उस जगह से हटना चाह रहे हैं जहां से उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपना पक्ष सीएसके के रूप में छोड़ा था। पिछली बार जब इन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सामना किया था, स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन बनाए थे और इस बार भी स्मिथ से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा को जब ओपनिंंग में भेजा गया तो उनका बल्ला खूब चला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ 45 रन बनाए। उथप्पा ने ये रह काफी तेज गति से बनाए और आरआर को ठोस शुरुआत दी। ऐसे में जब राजस्थान की टीम चेन्नई का सामना करने मैदान में उतरेगी तो उनकी नजर अपने टाॅप क्लाॅस बैट्समैनों के फाॅर्म पर होगी।

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस फॉर्म में लौट आए और डीसी के खिलाफ अर्धशतक बनाया। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी वर्तमान में सीएसके के लिए टाॅप रन-गेटर हैं। डु प्लेसिस ने आखिरी बार जब आरआर का सामना किया था तो उसमें उन्होंने 37 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
आईपीएल 2020 की मौजूदा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स की टीमें सबसे नीचे है। सीएसके ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें तीन में उन्हें जीत मिली और छह में हार। इस तरह 6 अंकों के साथ धोनी सेना सातवें पायदान पर स्थित है। वहीं राजस्थान राॅयल्स की स्थिति सबसे खराब है। सीजन के शुरुआती दो मैच जीतकर कभी टाॅप पर रही RR इस समय आठवें नंबर पर है। टीम ने सिर्फ तीन मैच जीते हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
फाॅफ डु प्लेसिस, सैम करन, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड।

राजस्थान राॅयल्स
जोस बटलर, राॅबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari