सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। वार्नर लगातार छह आईपीएल सीजन में 500 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वार्नर ने यह उपलब्धि आखिरी लीग मैच में 85 रन की पारी खेलने के बाद हासिल की।

शारजाह (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लगातार छह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मंगलवार शाम को, मुंबई इंडियंस के खिलाफ वार्नर ने नाबाद 85 रन बनाए और एसआरएच को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही SRH प्लेऑफ में पहुंच गई। सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने में ओपनर वार्नर का अहम योगदान रहा। वार्नर ने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया।

पिछले 6 सीजन में वार्नर का रिकाॅर्ड
इस सीजन में अब तक 14 मैचों में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 529 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं। 2019 के आईपीएल सीजन में, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 12 मैचों में 69 से अधिक की शानदार औसत से 692 रन बनाए थे। वह 2018 आईपीएल का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वह सैंडपेपर गेट विवाद में शामिल होने के लिए एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। 2017 में वार्नर ने 641 रन, 2016 में 848 फिर 2015 में 562 और 2014 में 528 रन बनाए। कुल 140 आईपीएल मैचों में, वार्नर ने 5,235 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।

केएल राहुल फिलहाल टाॅप पर
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल इस सीजन ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं। राहुल की टीम टूर्नामेंट से भले बाहर हो गई मगर दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने बल्ले से खूब योगदान दिया। केएल ने इस सीजन 14 मैचों में 55.13 की औसत से 670 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। इस सीजन राहुल की हाईएस्ट इनिंग 132 रन की है।

सिर्फ तीन पार कर पाए 500 का आंकड़ा
इस आईपीएल में लीग मैचों के खत्म होने तक सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 500 रन का आंकड़ा पार कर पाए। इसमें केएल राहुल, डेविड वार्नर के अलावा शिखर धवन का नाम भी शामिल है। धवन ने 525 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। चौथे नंबर पर देवदत्त पड्डीकल हैं जिनके 472 रन है। पांचवां स्थान विराट कोहली का है जिन्होंने 460 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari