आईपीएल 2020 का काउंट डाउन शुरु हो गया है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तैयारी कर चुकी हैं। खासतौर से कप्तान इस बार क्या जादू दिखाएंगे यह देखना होगा। इस सीजन किस आईपीएल कप्तान को कितनी सैलरी मिली है। आइए वो भी जान लें।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के सभी आठ कप्तान इस जंग के लिए तैयार हो गए हैं। एक तरफ जहां धोनी और कोहली जैसे अनुभवी कप्तान हैं तो वहीं अय्यर अौर राहुल जैसे युवा कप्तान भी मैदान पर जोश दिखाने के लिए तैयार हैं। इस बार कौन कप्तान बाजी मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर इस सीजन के लिए किस कैप्टन की जेब में कितने पैसे आएंगे, ये जान लेते हैं।

विराट कोहली
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं और वह सबसे महंगे आईपीएल कैप्टन हैं। कोहली को एक सीजन के 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि वह कभी टीम को खिताब नहीं दिला पाए मगर उम्मीद है कि 2020 सीजन में वह कुछ कमाल करेंगे। विराट ने तीन बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया है मगर अंतिम बाजी कभी नहीं जीत पाए।

एमएस धोनी
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का आता है। धोनी को एक सीजन के 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि माही ने अपनी इस सैलरी को पूरी तरह से सही साबित किया है। वह तीन बार टीम को खिताब जिता चुके हैं। चूंकि इस बार धोनी रिटायरमेंट के बाद मैदान में उतर रहे हैं ऐसे में वह पहले से ज्यादा बेफि्रक होकर क्रिकेट खेलेंगे।

रोहित शर्मा
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा की सैलरी 15 करोड़ रुपये है। रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं और टीम को चार बार खिताब दिलवा चुके हैं। 2019 आईपीएल फाइनल भी रोहित ने ही जीता था। ऐसे में वह डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस बार मैदान में उतरेंगे। इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही खेला जाएगा।

डेविड वार्नर
पाॅकेट डायनामाइट नाम से मशहूर डेविड वार्नर इस आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। वार्नर को 13वें सीजन के लिए 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वार्नर एक बेहतर कप्तान के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की टाॅप लिस्ट में वार्नर का नाम जरूर होता है।

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भी शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। इस साल स्मिथ राजस्थान राॅयल्स के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें एक सीजन के 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बार स्मिथ क्या जादू दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

केएल राहुल
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला भी आईपीएल में खूब चलता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि राहुल को कप्तानी का अनुभव ज्यादा नहीं है मगर फैंस उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। राहुल को इस सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी।

दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभालेंगे। दो बार की चैंपियन केकेआर ने अपने इस कप्तान पर 7.4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब कार्तिक फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा। परफाॅर्मेंस की बात करें तो केकेआर के पास कई धुरंधर हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।

श्रेयस अय्यर
सभी आईपीएल कप्तानों में सबसे छोटे श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। 2018 में गंभीर के बीच बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने के बाद अय्यर को इसकी जिम्मेदारी दी गई। आखिरी सीजन में अय्यर को टीम को क्वालीफाॅयर राउंड तक भी पहुंचाया। श्रेयस को एक सीजन के 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari