IPL 2020 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को RCB vs SRH के बीच खेला गया। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता। इसी के साथ विराट कोहली की अगुआई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विराट को बाहर करने के सनराइजर्स के इस बल्लेबाज का बड़ा हाथ रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का एलिमिनेटर मैच विराट कोहली के हाथ से निकल गया। कोहली सेना को इस करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली। इस हार ने विराट सेना को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने चार विकेट खोकर दो गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया। SRH की जीत की बड़ी वजह केन विलियमसन की वो पारी रही, जिसने विराट के जबड़े से जीत छीन ली।

विलियमसन ने कोहली से छीनी जीत
आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम को पहला झटका गोस्वामी के रूप में लगा। ओपनर गोस्वामी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वार्नर ने पारी को संभाला मगर 17 रन पर वार्नर और 24 रन पर पांडे को चलता कर विराट ने मैच में अपनी पकड़ बना ली। मगर इसके बाद क्रीज पर आए केन विलियमसन ने सधी पारी खेलते हुए नाबाद 50 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। केन ने इस पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

होल्डर ने ढाया कहर
विराट सेना को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में जेसन होल्डर का भी अहम योगदान रहा। होल्डर ने पहले गेंदबाजी से कहर ढाया और फिर बल्लेबाजी में तेजतर्रार पारी खेली। होल्डर ने सबसे पहला शिकार विराट कोहली का किया। इसके बाद देवदत्त पड्डीकल और शिवम दुबे को भी होल्डर ने सस्ते में चलता किया। अपने चार ओवर के कोटे में इस तेज गेंदबाज ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद बैटिंग में होल्डर ने 20 गेंदों में 24 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

टूर्नामेंट से बाहर हुई आरसीबी
सनराइजर्स के हाथों हारने के बाद विराट कोहली की टीम आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह एलिमिनेटर मैच था जिसमें कोहली के न बल्ले ने साथ दिया और न ही किस्मत ने। इसी के साथ आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब का सपना फिर अधूरा रह गया। बता दें कोहली ने आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। इस सीजन शुरुआती 10 मैचों में विराट ने 7 मैच जीते थे। उसके बाद पांच मैचों में लगातार पांच हार ने विराट को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari