IPL 2020 में राजस्थान राॅयल्स को आखिरकार पहली हार मिल गई। बुधवार को केकेआर के खिलाफ मैच में RR को 37 रनों से हार मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत की सबसे बड़ी वजह कप्तान दिनेश कार्तिक का एक दांव रहा जो काम आ गया।

दुबई (एएनआई)। राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इयोन मोर्गन को भेजना टीम के काम आ गया। बता दें पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित ओवर में 174 रन बनाए। जवाब में राजस्थान को निर्धारित बीस ओवरों में 137/9 तक सीमित रखा गया था। अंत में, टॉम कुरेन ने रॉयल्स के स्कोर को 130 रनों के पार ले जाने के लिए सिर्फ 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।

मोर्गन का नीचे भेजना आया काम
केकेआर के खिलाफ मैच में, रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। केकेआर के लिए, शुभमन गिल ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली। इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसेल ने भी क्रमश: 34 और 24 की उपयोगी पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 174/6 तक पहुंचाया। मोर्गन आमतौर पर नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छठे नंबर पर भेजा गया। मैच के बाद कार्तिक ने कहा, 'बस तथ्य यह है कि रसेल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की, इसने सभी को एक स्लॉट नीचे कर दिया और इसलिए मोर्गन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और यह हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ।'

केकेआर के गेंदबाजों ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करते वक्त एक समय राजस्थान का स्कोर 88/8 हो गया था। केकेआर के लिए कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। पैट कमिंस ने तीन ओवर फेंके और उन्होंने सिर्फ 13 रन दिए। पेसर रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट को हासिल करने में भी कामयाब रहे। कार्तिक ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और नागरकोटी की भी तारीफ की। बता दें दोनों युवा और होनहार हैं और उन्होंने बहुत जल्द सीख लिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari