आईपीएल 2020 के लिए ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम गुरुवार को यूएई के लिए रवाना हो गई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक दिन बाद यानी शुक्रवार को यूएई जाएगी। हालांकि इस टीम में धोनी रैना तो होंगे मगर एक क्रिकेटर नहीं होगा।

चेन्नई (आईएएनएस)। आईपीएल 2020 की उल्टी गिनती शुरु हो गई। टूर्नामेंट शुरु होने में एक महीना बचा है। चूंकि टूर्नामेंट का आयोजन देश के बाहर हो रहा। ऐसे में टीमों ने अभी से इसकी तैयारी कर ली है। कोरोना के चलते नियम-कानून भी सख्त हैं ऐसे में ज्यादातर टीमें गुरुवार को यूएई के लिए रवाना हो गई। मगर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक दिन बाद यानी शुक्रवार को रवाना होगी। इसमें सीएसके के ज्यादातर सभी भारतीय खिलाड़ी होंगे, बस एक को छोड़कर।

निजी कारणों के चलते नहीं जाएंगे भज्जी
सीएसके के स्पिनर हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए अपने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाकी साथियों के साथ दुबई के लिए शुक्रवार को रवाना नहीं होंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन करीब 10 दिन बाद यूएई पहुंचेंगे। उन्होंने सीएसके के चेन्नई कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया और अब वह टीम के साथ भी नहीं जा रहे।

कई विदेशी क्रिकेटर्स भी जुड़ेंगे देर से
भज्जी के अलावा ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा, जो खुद व्यक्तिगत कारणों से चेन्नई कैंप में हिस्सा नहीं ले पाए। वह टीम के साथ शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा, हरभजन, फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिडी दक्षिण अफ्रीका से सितंबर की शुरुआत में पहुंचेंगे, जबकि इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो जो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) केमौजूदा संस्करण में खेल रहे हैं, वह भी देर से टीम में शामिल होंगे।

क्वारंटीन में रहना होगा टीम को
इसके अलावा, किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को दुबई के लिए रवाना होने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई। गुरुवार की सुबह, किंग्स इलेवन पंजाब फ्रैंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के यूएई के लिए उड़ान भरते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। मोहम्मद शमी ने कैप्शन के साथ उड़ान में सवार होने के बाद एक तस्वीर भी ट्वीट की। बता दें यूएई पहुंचते ही सभी खिलाड़ी और अधिकारी क्वारंटीन में रहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari