कोरोना वायरस के चलते आईपीएल हो पाएगा या नहीं यह तो अभी पता नहीं। मगर बीसीसीआई इस लीग में फॉरेन प्लेयर्स को जरूर रखना चाहता है इसलिए बोर्ड विदेशी क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस के कारण अधर में लटक हुआ है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सीजन होने के उम्मीद कर रही। विदेशी खिलाडिय़ों के बिना आईपीएल की कल्पना नहीं की जा सकती, ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई विदेशी क्रिकेट बोर्ड से संपर्क में है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड विदेशी बोर्ड जैसे ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ संपर्क में है।

विदेशी प्लेयर्स के साथ आईपीएल

यह लगभग स्पष्ट है कि हर कोई चाहता है विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं और यह टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण है। इसलिए हम लगातार अपडेट कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, 'वास्तव में, यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में एक दो-तरफा प्रक्रिया है लॉकडाउन भी एक पहलू है जिसे ध्यान में रखा जाना चाहिए क्योंकि जब भी आईपीएल होता है, विदेशी खिलाडिय़ों को जरूरत होती है।' बता दें बीसीसीआई आईपीएल की मेजबानी के लिए अक्टूबर-नवंबर का समय देख रहा। मगर यह तभी संभव है जब आईसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को पोस्टपोन कर दे।

पहले ही टल चुका है आईपीएल

इस महीने की शुरुआत में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एहतियात के तौर पर आईपीएल को 15 अप्रैल, 2020 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।बीसीसीआई अपने सभी हितधारकों, और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को एक सुरक्षित क्रिकेट अनुभव हो।बोर्ड ने यह भी आश्वासन दिया कि वह खेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा और जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari