आईपीएल 2020 के लिए टीमें 20 अगस्त तक यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी। टूर्नामेंट खेलने जाने वाले क्रिकेटरों में एक ऐसा भारतीय है जो कोरोना से जंग जीतकर आईपीएल खेलने जा रहा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर जो पिछले महीने कोरोना वायरस का शिकार हुए थे। वह अब ठीक हो गए हैं और 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई की यात्रा करेंगे। क्रिकेट वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने बताया कि नायर "कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद दो सप्ताह से अधिक समय तक सेल्फ-क्वारंटीन में चले गए।"
फ्रेंचाइजी ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि नायर ने 8 अगस्त को अपने क्वारंटीन के अंत में एक नकारात्मक परीक्षण किया। उसे अब तीन और परीक्षणों को मंजूरी देनी होगी, जैसे कि बाकी कंटेस्टेंट 20 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भरने में सक्षम होंगे।

यूएई जाने से पहले फिर होगा टेस्ट
सूत्र ने कहा, 'वह अब बिल्कुल ठीक है। उसके अंदर कोरोना के लक्षण थे मगर अब ठीक लग रहा। उसका परीक्षण दो सप्ताह बाद नकारात्मक हो गया और उसने व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है। अब, उसे अन्य सभी दस्ते के सदस्यों की तरह परीक्षण किया जाएगा, इससे पहले कि टीम यूएई के लिए रवाना होती है।'

पंजाब की ओर से खेलेंगे नायर
टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था। वह 2018 से KXIP का हिस्सा रहे हैं। 28 वर्षीय नायक, कर्नाटक के साथियों मयंक अग्रवाल और के एल राहुल के साथ खेलेंगे, जो पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। पंजाब की टीम दुबई में बेस कैंप बनाएगी। सभी खिलाड़ी और सहयोगी कर्मचारियों के आने के बाद उन्हें छह दिन के क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा। यही नहीं उन्हें बायो-सिक्योर माहौल में प्रवेश करने और प्रशिक्षण शुरू करने के लिए तीन निगेटिव टेस्ट की आवश्यकता होगी। मंगलवार को, राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना से संक्रमित हो गए। हालांकि वह टीम से अलग थे। ऐसे में वायरस खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari