आईपीएल 2020 के लिए टीमें आज यूएई के लिए रवाना होने लगी। किंग्स इलेवन पंजाब यूएई जाने वाली पहली टीम बनी। टीम के खिलाड़ी गुरुवार दोपहर को यूएई के लिए रवाना हो गए।

नई दिल्ली (एएनआई)। किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी संस्करण के लिए यूएई के लिए प्रस्थान करने वाली पहली फ्रेंचाइजी बन गई। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक फ्लाइट में खुद की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: "अपेन मुंडे, ऑफ दुबई।" इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी आज यूएई के लिए भी प्रस्थान करेगा, इस बात की जानकारी उनके टि्वटर हैंडल पर दी गई है।

Harpreet paaji is making an important announcement, please listen to it carefully. 😋🔊#SaddaPunjab #IPL2020 pic.twitter.com/Zem9cQdwTP

— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) August 20, 2020

एक दिन बाद जाएगी चेन्नई की टीम
फ्रैंचाइज़ी ने अपने खिलाड़ियों को यूएई के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार होने की तस्वीरें साझा कीं और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया - "यूएई तैयार।" इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की थी कि उनकी टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी।

UAE ready! 😷💗#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/fJaUrFSwq5

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020

19 सितंबर से शुरु होगा आईपीएल
आईपीएल का 13 वां सीजन 53 दिनों तक खेला जाएगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के मैच तीन स्थानों - अबू धाबी, शारजाह और दुबई में होंगे। फाइनल मैच इस बार वर्किंग डे पर खेला जाना है। इससे पहले रविवार को मैच खेले जाते थे मगर इस बार मंगलवार को खिताबी मुकाबला होगा। इस बार, दोपहर और शाम दोनों मैच सामान्य से आधे घंटे पहले खेले जाएंगे। बीसीसीआई की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था, '53 दिवसीय टूर्नामेंट 10:30 बजे से 15:30 IST से शुरू होगा, जबकि शाम के मैच 19:30 IST से शुरू होंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari