शहर चुनें
Live Blog

IPL 2020 KKR vs DC Match Report: KKR ने 59 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट

Updated Date: Sat, 24 Oct 2020 07:16 PM (IST)

IPL 2020 में आज Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals के बीच मैच खेला गया। केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसी के साथ केकेआर ने यह मैच 59 रन से जीत लिया।

IPL 2020 में आज डबल हेडर मुकबाले में पहला मैच KKR vs DC के बीच खेला गया। ये मैच केकेआर के लिए जीतना बेहद जरूरी था। हुआ भी ऐसा ही, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ केकेआर की टीम प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है। टीम के अब 12 अंक हो गए हैं।

HIGHLIGHT

  1. आज KKR vs DC का हुआ मुकाबला
  2. केकेआर ने 59 रन से जीता मैच
  3. वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
  4. नीतिश राणा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
  5. केकेआर के हुए 12 अंक
24 Oct,2020
    19:11 PM

    वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो
    केकेआर की जीत में स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। वरुण ने मैच में पांच विकेट हासिल किए। इस सीजन पहली बार किसी गेंदबाज ने पांच विकेट हासिल किए हैं।

    19:11 PM

    केकेआर ने 59 रनों से जीता मैच
    IPL 2020 में आज डबल हेडर मुकबाले में पहला मैच KKR vs DC के बीच खेला गया। ये मैच केकेआर के लिए जीतना बेहद जरूरी था। हुआ भी ऐसा ही, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ केकेआर की टीम प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है। टीम के अब 12 अंक हो गए हैं।

    17:15 PM

    दिल्ली कैपिटल्स को मिला 195 रन का लक्ष्य
    केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 194 रन बनाए। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 195 रन चाहिए। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन नीतीश राणा ने बनाए। वहीं सुनील नारायण ने 64 रन की पारी खेली।

    16:57 PM

    KKR का चौथा विकेट गिरा
    केकेआर का चौथा विकेट गिर गया है। सुनील नारायण 64 रन बनाकर आउट हुए। नारायण का शिकार कगिसो रबाडा ने किया।

    16:41 PM

    14 आेवर खत्म, KKR का स्कोर 127/3
    केकेआर की पारी के 14 ओवर खत्म हो गए। शुरुआती विकेट ज्ल्दी गंवाने के बाद टीम संभली है। इस समय केकेआर का स्कोर 127 रन है। इस समय क्रीज पर नीतीश राणा (54) और सुनील नारायण (44) खेल रहे।

    16:27 PM

    11 आेवर खत्म, KKR का स्कोर 86/3
    केकेआर की पारी के 11 ओवर खत्म हो गए। शुरुआती विकेट ज्ल्दी गंवाने के बाद टीम फिलहाल संभली है। इस समय केकेआर का स्कोर 86 रन है। इस समय क्रीज पर नीतीश राणा (34) और सुनील नारायण (24) खेल रहे।

    16:09 PM

    KKR का तीसरा विकेट गिरा
    केकेआर को तीसरा झटका लगा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर आउट हुए। कार्तिक का शिकार रबाडा ने किया जिन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया।

    15:59 PM

    KKR का दूसरा विकेट गिरा
    केकेआर को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा। त्रिपाठी 13 रन बनाकर आउट हुए। इस बल्लेबाज का शिकार नोर्तजे ने किया।

    15:56 PM

    5 आेवर खत्म, KKR का स्कोर 29/1
    केकेआर की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए। एक विकेट ज्ल्दी गंवाने के बाद टीम का स्कोर 29 रन है। इस समय क्रीज पर नीतीश राणा (12) और राहुल त्रिपाठी (8) खेल रहे।

    15:50 PM

    3 आेवर खत्म, KKR का स्कोर 16/1
    केकेआर की पारी के तीन ओवर खत्म हो गए। एक विकेट गंवाने के बाद टीम का स्कोर 16 रन है। इस समय क्रीज पर नीतीश राणा (7) और राहुल त्रिपाठी (0) खेल रहे।

    15:40 PM

    KKR का पहला विकेट गिरा
    पहले ओवर में अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे ओवर में केकेआर को पहला झटका लगा। शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए। गिल का शिकार एनरिच नोर्तजे ने किया।

    15:36 PM

    नितीश राणा आैर शुभमन गिल आए आेपनिंग करने
    केकेआर ने इस मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। इस बार नितीश राणा औश्र शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। दोनों ने अच्छी शुरुआत की।

    15:02 PM

    दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टाॅस, करेंगे गेंदबाजी
    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने आएगी।

    14:46 PM

    पाॅवरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन केकेआर का
    केकेआर के लिए चिंता की बात उनके बल्लेबाजों का अच्छा स्टार्ट न देना। इस सीजन पाॅवरप्ले में अगर किसी का सबसे खराब रन रेट है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। अभी तक जितने भी मैच खेले, पाॅवरप्ले में केकेआर का विकेट जरूर गिरा है। ऐसे में केकेआर कैप्टन इयोन मोर्गन के लिए यह चिंता की बात होगी।

    14:06 PM

    अबूधाबी में नहीं जीती DC
    दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही मजबूत है मगर कप्तान श्रेयस अय्यर जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनके दिमाग में एक बात जरूरी होगी, कि दिल्ली ने इस मैदान में इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं जीता है। इससे पहले यहां दो बार खेलने आए और हार ही नसीब हुई। आज उनका यह तीसरा मैच होगा।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy  and  Cookie Policy.