IPL 2020 में बुधवार को KKR vs RR के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 37 रनों से जीत मिली। राजस्थान को हराना आसान नहीं था मगर केकेआर के युवा तेज गेंदबाजों ने RR के मुंह से जीत छीन ली।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 12वां मैच KKR vs RR के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 37 रनों से जीत मिली। राजस्थान की इस सीजन की यह पहली हार है। इससे पहले RR ने अपने दोनों मुकाबले जीते थे मगर केकेआर के खिलाफ उनकी एक न चली। जिस टीम में संजू सैमसन से लेकर स्टीव स्मिथ और जोस बटलर हो, उसके लिए 175 रन का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए मगर इसे कठिन बना दिया केकेआर के युवा गेंदबाजों ने, जिन्होंने राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों को जल्द समेट दिया।

कमलेश नागरकोटी
20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने भी राजस्थान राॅयल्स के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। मावी के बाद राजस्थान को बैकफुट पर लाने वाले नागरकोटी हैं। इस युवा पेसर ने राॅबिन उथप्पा और रियान पराग को चलता किया। उथप्पा मात्र 2 रन बना पाए और मावी को कैच आउट देकर चलते बने। इसके बाद नागरकोटी ने रियान पराग का शिकार किया। पराग 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बना पाए।

शुभमन गिल
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल इस आईपीएल जबरदस्त फाॅर्म में हैं। गिल ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। गिल ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्के निकले। केकेआर के बड़े स्कोर के पीछे गिल की ये महत्वपूर्ण पारी काफी काम आई। हालांकि यह बल्लेबाज तीन रन से अर्धशतक से चूक गया मगर टीम को जीत दिलाने में काफी योगदान दिया। बता दें गिल ने इससे पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari